Breaking News

घर से आढ़त निकला युवक लापता आढ़त पर खड़ी मिली बाइक

HTN Live


प्रापर्टी डीलिंग के विवाद में अपहरण की आशंका
एक दिन पहले दबंगों ने घर आकर दी थी धमकी
पिता ने पांच पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी

अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ,  जून। मलिहाबाद इलाके में रहने वाले एक किसान 19 जून से गायब है। लापता किसान के पिता ने कुछ लोगों पर बेटे के अपहरण का शक भी जताया है। इस मामले में मलिहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की छानबीन में लगी है। फल विक्रेता की बाइक लावारिस हालत में आढ़त पर खड़ी मिली थी। 
मलिहाबाद के पुरवा गांव में किसान सर्वजीत अपने परिवार संग रहता है। उसके पिता गजरूप ने बताया कि बीती 19 जून की सुबह सर्वजीत बाइक से आम बेचने के लिए मोसिम खान की आढ़त गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। सर्वजीत जब घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वाले तलाशते हुए मोसिम खान की आढ़त पहुंचे, जहां पर सर्वजीत की बाइक खड़ी मिली। परिवार वालों ने जब सर्वजीत के बारे में जानकारी मांगी तो कोई सहीं जवाब नहीं मिला। अचानक सर्वजीत के इस तरह गायब होने पर परिवार वालों ने उसके अपहरण और अनहोनी की आशंका जतायी है। पिता ने बताया कि सर्वजीत प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करता था। वह कुछ जमीन बेचने वाला था। इसके बदल में उसको 10 से 12 लाख रुपये मिलने वाले थे। सर्वजीत के पिता ने बताया कि 18 जून जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर अनवर और मुक्का नाम के दो लोग उनके घर भी आये थे और सर्वजीत को धमकी देते हुए गाली-गलौज भी की थी। अब सर्वजीत के गायब होने को लेकर परिवार के लोग इस विवाद को ही कारण मान रहे हैं। फिलहाल सर्वजीत के पिता ने शुक्रवार को इस मामले में केवलहार गांव निवासी डॉली खान, मिर्जागंज निवासी शाहरूख खान, केवलहार गांव निवासी अनवर, काकोरी निवासी मुक्का और घोला गांव निवासी सेवकराम पर बेटे के अपहरण का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है। 

No comments