शिक्षिका से बदमाशों ने लूटा पर्स ई-रिक्शे से गिरी शिक्षिका को लगी चोट
HTN Live
अंकुर दिक्षीत रिपोर्ट
लखनऊ ,1 जून।
ेचिनहट इलाके मेें बाइक सवार दो लुटेरे ई-रिक्शा सवार शिक्षिका के हाथ से पर्स लूट ले गये। पर्स बचाने के चलते शिक्षिका रिक्शे से गिर पड़ी और घायल हो गयी। पर्स में 5 हजार रुपये नकद, दो चेन और अन्य सामान रखा था।
गोमतीनगर के विकल्पखण्ड इलाके में अपूर्वा त्रिपाठी अपने परिवार संग रहती हैं। वह अयोध्या स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उनका कहना है कि बीते 30 मई की रात वह अपनी बुआ के साथ चिनहट तिराहे फल खरीदने गयी थीं। फल खरीदने के बाद वह ई-रिक्शे पर बैठ रही थीं। इस बीच एक बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और अपूर्वा के हाथ से पर्स छीनने लगे। अपूर्वा ने पर्स बचाने की कोशिश की तो असंतुलित होकर ई-रिक्शे से गिर पड़ीं और चोट लग गयीं। घटना के बाद अपूर्वा के साथ मौजूद उनकी बुआ ने मदद के लिए शोर मचाया पर लोगों के जमा होने से पहले ही लुटेरे भाग निकले। अपूर्वा के पर्स में 5 हजार रुपये, दो चेन सहित अन्य सामान रखा था। सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों को इधर-उधर तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
अंकुर दिक्षीत रिपोर्ट
लखनऊ ,1 जून।
ेचिनहट इलाके मेें बाइक सवार दो लुटेरे ई-रिक्शा सवार शिक्षिका के हाथ से पर्स लूट ले गये। पर्स बचाने के चलते शिक्षिका रिक्शे से गिर पड़ी और घायल हो गयी। पर्स में 5 हजार रुपये नकद, दो चेन और अन्य सामान रखा था।
गोमतीनगर के विकल्पखण्ड इलाके में अपूर्वा त्रिपाठी अपने परिवार संग रहती हैं। वह अयोध्या स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उनका कहना है कि बीते 30 मई की रात वह अपनी बुआ के साथ चिनहट तिराहे फल खरीदने गयी थीं। फल खरीदने के बाद वह ई-रिक्शे पर बैठ रही थीं। इस बीच एक बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और अपूर्वा के हाथ से पर्स छीनने लगे। अपूर्वा ने पर्स बचाने की कोशिश की तो असंतुलित होकर ई-रिक्शे से गिर पड़ीं और चोट लग गयीं। घटना के बाद अपूर्वा के साथ मौजूद उनकी बुआ ने मदद के लिए शोर मचाया पर लोगों के जमा होने से पहले ही लुटेरे भाग निकले। अपूर्वा के पर्स में 5 हजार रुपये, दो चेन सहित अन्य सामान रखा था। सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों को इधर-उधर तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
No comments