Breaking News

दबंगों ने दुकानदार से की लूटपाट विरोध करने पर तमंचे की बट से किया वार

HTN Live


दबंगों ने पीडि़त के बेटे को फोन पर धमकी भी दी
गुड़म्बा पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ ,1 जून। 
गुड़म्बा इलाके में रहने वाले दो एक परचून दुकानदार से दबंगों ने असलहे के बल पर पांच हजार रुपये लूट लिये। पीडि़त ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला करते हुए लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना के बाद दुकानदार के बेटे को फोन कर इस मामले में शिकायत न करने की धमकी दी। फिलहाल पीडि़त दुकानदार ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। 
गुड़म्बा के कल्याणपुर इलाके में परचून दुकानदार अनिल रस्तोगी अपने परिवार संग रहते हैं। उनका कहना है कि बीते 30 मई की रात दुकान को बंद करके दुकान के लिए सामान लेने के लिए जा रहे थे। इस बीच मोहल्ले के रहने वाले चार दबंग युवकों ने उनको घेर लिया और रुपये की मांग की। अनिल का कहना है कि उन्होंने रुपये देने से इनकार किया तो दबंगों ने तमंचा निकाल लिया और असलहे के बल पर 5 हजार रुपये छीनन लिये। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा। इस बीच आरोपी पीडि़त को धमकी देते हुए फरार हो गये। पीडि़त फौरन शिकायत लेकर गुड़म्बा पुलिस के पास पहुंचा। इस बीच आरोपियों ने पीडि़त के बेटे को फोन कर इस मामले मेें शिकायत न करने की धमकी दी और शिकायत करने पर परिवार को गोली मारने की बात कही। फिलहाल इस मामले में दुकानदार ने चार युवकों अज्जू, उसके भाई शाहरूख, साथी सैफ और अदनान के खिलाफ लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

No comments