एलसीए हास्टल और रॉउलिन नेशनल अकादमी साउथ अफ्रीका की जीत
HTN Live
सुरेन्द्र कुमार और शेने स्पीड बने मैन ऑफ द मैच
लखनऊ। चौक स्टेडियम पर मंगलवार से शुरू टी-20 इण्टरनेशनल ट्राफी में एलसीए हॉस्टन ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से और साउथ अफ्रीका की रॉउलिन नेशनल अकादमी ने यार्कर क्लब को छह विकेट से हरा दिया। हॉस्टल की ओर से सुरेन्द्र कुमार और साउथ अफ्रीका की तरफ से उम्दा प्रदर्शन करने वाले शेने स्पीड मैन ऑफ द मैच बने। इससे पूर्व ट्राफी का उद्घाटन मुख्य अतिथि किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सीटी के प्रोफेसर एपी टिक्कू ने किया। लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 115 रन बनाये। शिवम सिंह ने सर्वाश्रेष्ठï 34 रन जोड़े। नबील अजीज को तीन विकेट की सफलता मिली। सुरेन्द्र केमार और हर्ष यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाबी बल्लेबाजी में एलसीए हॉस्टल ने 18.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुरेन्द्र कुमार ने 25 रन और अरविंद राजपूत ने 20 रन जोड़े। कृतज्ञ सिंह और मोहम्मद जुहैर को एक-एक विकेट की सफलता मिली। खेले गये दूसरे मुकाबले में यार्कर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजे करते हुए 18.4 ओवर में 101 रन के स्कोर पर सिमट गया। अभिषेक निगम ने सर्वाधिक 24 रन जोड़े। लूनान ब्रिट्ज, एजे वन जायल और शेने स्पीड को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाबी बल्लेबाजी में रॉलिन नेशनल क्रिकेट अकादमी ने 16.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करते हुए मैच जीत लिया। इनकी ओर से ब्रिडेन हिक्स ने सर्वाधिक 31 रन, ग्यूलॉउमी वेन ने नाबाद 29 रन और डोनॉन रेनॉट ने 21 रन जोड़े। सात्विक सिंह को दो विकेट की सफलता मिली। अभिषेक यादव ने एक विकेट चटकाया।
सुरेन्द्र कुमार और शेने स्पीड बने मैन ऑफ द मैच
लखनऊ। चौक स्टेडियम पर मंगलवार से शुरू टी-20 इण्टरनेशनल ट्राफी में एलसीए हॉस्टन ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से और साउथ अफ्रीका की रॉउलिन नेशनल अकादमी ने यार्कर क्लब को छह विकेट से हरा दिया। हॉस्टल की ओर से सुरेन्द्र कुमार और साउथ अफ्रीका की तरफ से उम्दा प्रदर्शन करने वाले शेने स्पीड मैन ऑफ द मैच बने। इससे पूर्व ट्राफी का उद्घाटन मुख्य अतिथि किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सीटी के प्रोफेसर एपी टिक्कू ने किया। लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 115 रन बनाये। शिवम सिंह ने सर्वाश्रेष्ठï 34 रन जोड़े। नबील अजीज को तीन विकेट की सफलता मिली। सुरेन्द्र केमार और हर्ष यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाबी बल्लेबाजी में एलसीए हॉस्टल ने 18.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुरेन्द्र कुमार ने 25 रन और अरविंद राजपूत ने 20 रन जोड़े। कृतज्ञ सिंह और मोहम्मद जुहैर को एक-एक विकेट की सफलता मिली। खेले गये दूसरे मुकाबले में यार्कर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजे करते हुए 18.4 ओवर में 101 रन के स्कोर पर सिमट गया। अभिषेक निगम ने सर्वाधिक 24 रन जोड़े। लूनान ब्रिट्ज, एजे वन जायल और शेने स्पीड को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाबी बल्लेबाजी में रॉलिन नेशनल क्रिकेट अकादमी ने 16.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करते हुए मैच जीत लिया। इनकी ओर से ब्रिडेन हिक्स ने सर्वाधिक 31 रन, ग्यूलॉउमी वेन ने नाबाद 29 रन और डोनॉन रेनॉट ने 21 रन जोड़े। सात्विक सिंह को दो विकेट की सफलता मिली। अभिषेक यादव ने एक विकेट चटकाया।
No comments