Breaking News

यूपी टिम्बर को हराकर अखिल इन्फ्रा ने सेमीफाइनल में दी दस्तक

HTN Live


मैच के हीरो बने मैन ऑफ द मैच नवनीत यादव

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच नवनीत यादव की उम्दा गेंदबाजी तीन विकेट और 18 रन की बदौलतअखिल इन्फ्रा क्लब ने यूपी टिम्बर क्लब को एक विकेट से हराकर लीला घोष अण्डर- 25 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइलन में दस्तक दे दी। 
एनआर स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टिम्बर ने 31.3 ओवर में 124 रन पर सभी विकेट गवां दिये। प्रभनूर सिंह ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए एक ओर से विकेट का बचाव करते हुए सर्वाधिक 58 रन का योगदान दिया। जबकि अन्य बल्लेबाज नीचले स्कोर पर ही पवेलियन लौट गये। नवनीत ादव ने 5 ओवर की गेंदबाजी में दो मेडेन सहित 21 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। विकास सिंह और चन्द्रेा कन्नौजिया को दो-दो विकेट की उम्दा सफलता मिली। 
जवाबी बल्लेबाजी में अखिल इन्फ्रा क्रिकेट क्लब ने 32.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।विकासदीप यादव ने टीम के खाते में सर्वाधिक 35 रन जोड़े। धमेन्द्र यादव ने 30 रन और अतुल मिश्रा ने नाबाद 20 रन बनाये। आतिफ साजिद ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। प्रिंस मौर्या को दो विकेट की सफलता मिली। 

No comments