युवती की जिससे तय हुई शादी वही कर रहा है ब्लैकमेल
HTN Live
आपत्तिजनक फोटो को हासिल कर युवती को किया प्रताडि़त
अधिक दहेज की मांग को लेकर टाली शादी भी
आरोपी युवक से युवती की हो चुकी है मंगनी
पीडि़त युवती ने युवक व उसके पिता के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट
अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ, जून। बाजारखाला इलाके में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल और दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। युवती की शादी आरोपी युवक से तय हुई थी पर दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के वाले शादी टालते रहे। अब इस मामले में पीडि़त युवती ने आरोपी युवक, उसके पिता सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
बाजारखाला के ऐशबाग इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी वर्ष 2017 में अम्बेडकर नगर जनपद निवासी हिमांशु भानू सिंह कौशिक के साथ तय हुई थी। हिमांशु अपने परिवार संग गोमतीनगर के सरस्वती अपार्टमेंट के ई-ब्लाक में रहता है। युवती की हिमांशु से 15 दिसम्बर वर्ष 2017 को मंगनी हुई। इस मंगनी में युवती के परिवार वालों ने करीब साढ़े पांच लाख रुपये खर्च किये। इसके बाद युवती को हिमांशु के खराब चाल चलन के बारे में पता चला। आरोप है कि इस बारे में जब लड़की वालों ने हिमांशु के परिवार वालों से बातचीत करने कोशिश की तो उन लोगों ने अधिक दहेज की मांग रखते हुए शादी को टाल दिया। युवती का आरोप है कि इस बीच हिमांशु ने उसको बहाने से मिलने के लिए बुलाया। हिमांशु युवती को एक अनजान जगह पर बने कमरे में ले गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश करते हुए आपत्तिजनक फोटो खींच ली। साथ ही हिमांशु ने युवती से भी अधिक दहेज की मांग रखी और मांग पूरी न होने पर शादी तोडऩे की धमकी दी। लोकलाज के डर के चलते युवती और उसके परिवार वाले चुप हो गये। कुछ समय से आरोपी हिमांशु युवती और उसके परिवार वालों को उलटे सीधे मैसेज भेजने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो को हथियार बनाते हुए युवती को ब्लैकमेल भी करना शुरू कर दिया। हिमांशु की इस हरकत के बाद युवती और उसके परिवार वाले काफी डरे और सहमे हैं। अब इस मामले में पीडि़त युवती ने बाजारखाला पुलिस से मिलकर मामले की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हिमांशु, उसके पिता सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपत्तिजनक फोटो को हासिल कर युवती को किया प्रताडि़त
अधिक दहेज की मांग को लेकर टाली शादी भी
आरोपी युवक से युवती की हो चुकी है मंगनी
पीडि़त युवती ने युवक व उसके पिता के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट
अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ, जून। बाजारखाला इलाके में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल और दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। युवती की शादी आरोपी युवक से तय हुई थी पर दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के वाले शादी टालते रहे। अब इस मामले में पीडि़त युवती ने आरोपी युवक, उसके पिता सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
बाजारखाला के ऐशबाग इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी वर्ष 2017 में अम्बेडकर नगर जनपद निवासी हिमांशु भानू सिंह कौशिक के साथ तय हुई थी। हिमांशु अपने परिवार संग गोमतीनगर के सरस्वती अपार्टमेंट के ई-ब्लाक में रहता है। युवती की हिमांशु से 15 दिसम्बर वर्ष 2017 को मंगनी हुई। इस मंगनी में युवती के परिवार वालों ने करीब साढ़े पांच लाख रुपये खर्च किये। इसके बाद युवती को हिमांशु के खराब चाल चलन के बारे में पता चला। आरोप है कि इस बारे में जब लड़की वालों ने हिमांशु के परिवार वालों से बातचीत करने कोशिश की तो उन लोगों ने अधिक दहेज की मांग रखते हुए शादी को टाल दिया। युवती का आरोप है कि इस बीच हिमांशु ने उसको बहाने से मिलने के लिए बुलाया। हिमांशु युवती को एक अनजान जगह पर बने कमरे में ले गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश करते हुए आपत्तिजनक फोटो खींच ली। साथ ही हिमांशु ने युवती से भी अधिक दहेज की मांग रखी और मांग पूरी न होने पर शादी तोडऩे की धमकी दी। लोकलाज के डर के चलते युवती और उसके परिवार वाले चुप हो गये। कुछ समय से आरोपी हिमांशु युवती और उसके परिवार वालों को उलटे सीधे मैसेज भेजने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो को हथियार बनाते हुए युवती को ब्लैकमेल भी करना शुरू कर दिया। हिमांशु की इस हरकत के बाद युवती और उसके परिवार वाले काफी डरे और सहमे हैं। अब इस मामले में पीडि़त युवती ने बाजारखाला पुलिस से मिलकर मामले की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हिमांशु, उसके पिता सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
No comments