शिवम के खेल से लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने खिताब जीता 19वीें ऑल इण्डिया एलसीए नाइट ट्राफी
HTN Live
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह की अर्धशतकीय पारी 54 रन की बदौलत लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 19वीें ऑल इण्डिया एलसीए नाइट ट्राफी के खिताबी मुकाबले में 97 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
चौक स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 34.1 ओवर में 198 रन के स्कोर पर सभी विकेट गवां दिये। शिवम सिंह ने नौ चौके व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन का योगदान दिया। अली जाकिर ने 48 रन और अभिनव कुशवाहा ने 20 रन जोड़े। नबील अजीज ने तीन चिकेट चटकाये। यश वर्धन सिंह और हर्ष यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली। मोहम्मद जुहैर और जैनुल आब्दीन ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाबी बल्लेबाजी में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल 31.2 ओवर में मात्र 101 रन ही जोड़ सका। हेमंत तिवारी ने सर्वाधिक 43 रन का योगदान दिया। अली रजा 20 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। हर्ष पाल को तीन विकेट की सफलता मिली। अविनाश यादव और अविरल रावत को दो-दो विकेट मिले। अभिनव कुशवाहा व मोहम्मद समीर को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह की अर्धशतकीय पारी 54 रन की बदौलत लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 19वीें ऑल इण्डिया एलसीए नाइट ट्राफी के खिताबी मुकाबले में 97 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
चौक स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 34.1 ओवर में 198 रन के स्कोर पर सभी विकेट गवां दिये। शिवम सिंह ने नौ चौके व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन का योगदान दिया। अली जाकिर ने 48 रन और अभिनव कुशवाहा ने 20 रन जोड़े। नबील अजीज ने तीन चिकेट चटकाये। यश वर्धन सिंह और हर्ष यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली। मोहम्मद जुहैर और जैनुल आब्दीन ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाबी बल्लेबाजी में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल 31.2 ओवर में मात्र 101 रन ही जोड़ सका। हेमंत तिवारी ने सर्वाधिक 43 रन का योगदान दिया। अली रजा 20 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। हर्ष पाल को तीन विकेट की सफलता मिली। अविनाश यादव और अविरल रावत को दो-दो विकेट मिले। अभिनव कुशवाहा व मोहम्मद समीर को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
No comments