आज दिन भर की बड़ी खबरें
HTN Live
बीकापुर ।कोतवाली क्षेत्र के सेधुतारा गांव में सोमवार अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग से गांव निवासी शीतला प्रसाद मिश्र और द्वारिका प्रसाद मिश्र दो लोगों का छप्पर , जानवरों के लिए रखा भूसा, गेहूं, लकड़ी सहित गृहस्थी अन्य सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड टीम के दिनेश मिश्रा शैलेंद्र वर्मा व ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू। फायर दस्ता के प्रभारी जय प्रकाश राय ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है।
कोछा बाज़ार।
कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत बिलारी चौराहे के पास अज्ञात कारणों से चलती बाइक में आग लग गई धुआं निकलते देख बाइक सवार बाइक छोड़कर भागा ।
मौके पर पहुंची बीकापुर पुलिस।
बाइक सवार सुरक्षित है ।
अयोध्या।
कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें।मतगणना के चलते बंद रहेंगी शराब की दुकाने।जनपद की सभी शराब की दुकानें होंगी बंद। जिला प्रशासन ने जारी किया है आदेश।
अयोध्या।
नहाते समय सरयू में डूबा युवक।गोताखोर कर रहे तलाश।थाना कैंट के गुप्तार घाट पर नहाते समय डूबा युवक। दोस्त के साथ गुप्तार घाट पर स्नान करने गया था युवक नफीस।थाना क्षेत्र के ही नया पुरवा का रहने वाला है युवक।
[5/22, 17:16] J P: ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या
बिना परमिशन डीजे बजाने पर हरकत में आई अयोध्या पुलिस ।बिना परमिशन डीजे बजाने पर डीजे संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज। गोंडा से थाना महाराजगंज क्षेत्र में आई बरात में बज रहा था डीजे। सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान थाना महाराजगंज की तहरीर पर डीजे मालिक संतोष कौशल पुत्र मोतीलाल के खिलाफ थाना महाराजगंज में मुकदमा दर्ज।
दुर्घटना को दावत दे रही सड़क पर झूलती विधुत केबिल*
*बिजली विभाग में बार बार शिकायत के बाद भी नही हुआ समस्या का समाधान*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के मोहल्ला कजियाना में बड़कू आरा मशीन के पास सड़क से महज़ कुछ फुट की ऊंचाई बिजली की झूलती लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।मोहल्ले वासियो ने बिजली विभाग को कई बार मौखिक रूप से सूचित किया परंतु लगता है।बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।स्थानिय निवासियों ने बताया कि बीच मोहल्ले में बिजली के तार इतने नीचे लटक गए है कि कोई पांच फीट के व्यक्ति को आसानी से छू जाये।बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे दिनभर रास्ते पर खेलते रहते हैं तथा इसी रास्ते से चार पहिया वाहनों का भी गुज़र होता रहता है आये दिन गाड़ी में फस कर बिजली की केबिल टूट जाती है।जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।मोहल्ले वासियो का कहना है कि जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी इस समस्या का समाधान करें जिससे किसी तरह के जान माल के नुकसान से बचा जा सके।
बीकापुर ।कोतवाली क्षेत्र के सेधुतारा गांव में सोमवार अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग से गांव निवासी शीतला प्रसाद मिश्र और द्वारिका प्रसाद मिश्र दो लोगों का छप्पर , जानवरों के लिए रखा भूसा, गेहूं, लकड़ी सहित गृहस्थी अन्य सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड टीम के दिनेश मिश्रा शैलेंद्र वर्मा व ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू। फायर दस्ता के प्रभारी जय प्रकाश राय ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है।
कोछा बाज़ार।
कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत बिलारी चौराहे के पास अज्ञात कारणों से चलती बाइक में आग लग गई धुआं निकलते देख बाइक सवार बाइक छोड़कर भागा ।
मौके पर पहुंची बीकापुर पुलिस।
बाइक सवार सुरक्षित है ।
अयोध्या।
कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें।मतगणना के चलते बंद रहेंगी शराब की दुकाने।जनपद की सभी शराब की दुकानें होंगी बंद। जिला प्रशासन ने जारी किया है आदेश।
अयोध्या।
नहाते समय सरयू में डूबा युवक।गोताखोर कर रहे तलाश।थाना कैंट के गुप्तार घाट पर नहाते समय डूबा युवक। दोस्त के साथ गुप्तार घाट पर स्नान करने गया था युवक नफीस।थाना क्षेत्र के ही नया पुरवा का रहने वाला है युवक।
[5/22, 17:16] J P: ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या
बिना परमिशन डीजे बजाने पर हरकत में आई अयोध्या पुलिस ।बिना परमिशन डीजे बजाने पर डीजे संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज। गोंडा से थाना महाराजगंज क्षेत्र में आई बरात में बज रहा था डीजे। सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान थाना महाराजगंज की तहरीर पर डीजे मालिक संतोष कौशल पुत्र मोतीलाल के खिलाफ थाना महाराजगंज में मुकदमा दर्ज।
दुर्घटना को दावत दे रही सड़क पर झूलती विधुत केबिल*
*बिजली विभाग में बार बार शिकायत के बाद भी नही हुआ समस्या का समाधान*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के मोहल्ला कजियाना में बड़कू आरा मशीन के पास सड़क से महज़ कुछ फुट की ऊंचाई बिजली की झूलती लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।मोहल्ले वासियो ने बिजली विभाग को कई बार मौखिक रूप से सूचित किया परंतु लगता है।बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।स्थानिय निवासियों ने बताया कि बीच मोहल्ले में बिजली के तार इतने नीचे लटक गए है कि कोई पांच फीट के व्यक्ति को आसानी से छू जाये।बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे दिनभर रास्ते पर खेलते रहते हैं तथा इसी रास्ते से चार पहिया वाहनों का भी गुज़र होता रहता है आये दिन गाड़ी में फस कर बिजली की केबिल टूट जाती है।जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।मोहल्ले वासियो का कहना है कि जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी इस समस्या का समाधान करें जिससे किसी तरह के जान माल के नुकसान से बचा जा सके।
No comments