Breaking News

बड़ी ही धुम धाम से मनाया गया रमजान शाह बाबा का उर्स मुबारक

HTN Live



*युसुफ अंसारी*
*बम्हनपुर खीरी* बड़ी ही धुम धाम से मनाया गया हर साल की तरह इस साल भी 21 मई दिन मंगलवार को हजरत रमजान शाह बाबा का उर्स मुबारक मनाया गया जिसमें रमजान के महिने में रोजदार काफी जायरीन ने शिरकत की हजरत रमजान शाह बाबा की उर्स मुबारक में गागर चादर चढ़ाई गई। इस दरगाह पर उर्स मुबारक के मौके पर कव्वाली का प्रयोग रखा गया, जिसमें कव्वाल कव्वाली गाई उसे क्या मिटाए दुनिया जिसे आपने सवारा ख्वाजा जी, हजरत रमजान शाह बाबा की दरगाह पर रोजदार लोगों के लिए पार्टी रखी गई बाद रोजा अफ्तार के बाद नमाज़ पढ़ कर मुल्क में खुशहाली के लिए हाथ उठा कर दुआ की गई, इस मौके पर दरगाह के मैन कार्यकता :- युसुफ अंसारी पत्रकार समाजसेवी,  मैकू अली, मुन्नू अली,  फैय्याज अली, सूफी जी, ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान मौहय्यददीन अंसारी,  अलाउद्दीन, टिटु, मुन्ना, रमकान्त दीक्षित आदि ग्राम वासि मौजूद रहे।

No comments