Breaking News

नावालिग वालिका का छतविछत शव मिला सनसनी शव के साथ वेरहमी के मिले निशान हत्या किये जाने की आशंका

HTN Live

रिपोर्ट आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब 11:00 बजे खेत की सिंचाई करने गए एक किसान द्वारा गन्ने के खेत में क्षत विक्षत स्थिति में एक मासूम बालिका का शव देखा गया
शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके मे लोग दहशत मे आगये
शव की पहचान 9 वर्षीय नीलू के रूप में हुई जोकि रंजीतगंज निवासी अपने मामा के घर पर रह रही थी किसान की सूचना पर मृतका के मामा व परिजनों ने वहां पहुंच कर विगत रविवार से लापता नीलू का शव देख ईसानगर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाते हुये शव को पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम रंजीत गंज में अपने खेत की सिंचाई करने गए गांव के राधे श्याम  तमोली के गन्ने के खेत मे क्षत विक्षत अवस्था मे पाया गया । कृषक राधे द्वारा शव की पहचानने के बाद  गांव के ही बृज मोहन पुत्र गोबरे लाल को शव मिलने की सूचना दी गयी
 क्योकि बृज मोहन की नौ वर्षीय भांजी विगत रविवार से लापता थी।शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे बृजमोहन व परिजनों ने शव की शिनाख्त अपनी नौ वर्षीय नीलू पुत्री श्याम बिहारी के रूप में की।और तत्काल ईसानगर पुलिस को सूचना दी मृतका मामा बृजमोहन ने बताया कि विगत रविवार को करीब चार बजे से उनकी भांजी लापता थी जिसकी शिकायत ईसानगर पुलिस को दी जा चुकी थी और खोजबीन की जा रही थी लेकिन बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे  गन्ने के खेत मे शव पड़े होने की सूचना मिली जाकर देखा तो वह नीलू ही थी लेकिन उसकी बे रहमी से हत्या की जा चुकी थी।एक हाथ व एक पैर कटा हुआ था सिर के बाल भी गायब थे आंखे भी निकाली गई थी गर्दन भी कटी हुई थी तथा नीलू के शरीर को भी जलाने की कोशिश की गई हो ऐसा प्रतीत हो रहा था। मौके पर अपने स्टाफ के साथ   पहुंचे ईसानगर थानाध्यक्ष अजय मिश्रा द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

No comments