सराहनीय कार्य जनपद शामली
HTN Live
*दिनांक 01/02/2019*
*1*थाना कोतवाली शामली*
*01 चोर गिरफ्तार,चोरी की 02 मो0साईकिल बरामद*
★थाना कोतवाली शामली पुलिस ने आज दिनांक 01.02.2019 को अभियुक्त 1.गौरव पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुडाना थाना कोतवाली जनपद शामली को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है जिनके कब्जे से चोरी की 02 मो0सा बरामद हुई है गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 245/19 धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया है।
★आज दिनांक 1.2 .19 को चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा दिल्ली अड्डा शामली से तथा अभियुक्त गणों के घर से लगभग 50 किलो गौ मांस बरामद किया गया तथा अभियुक्त असलम पुत्र काकू निवासी मोहल्ला पिरसविलत कस्बा बुढाना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
*2*थाना आदर्शमण्डी*
*www.naukrisolution.net के नाम से बेवसाइट बनाकर जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 01 गिरफ्तार*
दिनांक-01.02.2019 को थाना आदर्शमण्डी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर www.naukrisolution.net के नाम से बेवसाइट बनाने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। जिसमे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1-संदीप कुमार मिश्रा पुत्र कमलेश चन्द्रा मिश्रा नि0 ग्राम कटरा पो0 राजा का बाजार जिला जौनपुर।
सेल के द्वारा जॉच के दौरान घटना सत्य पाये जाने पर थाना आदर्शमण्डी पर मु0अ0स0 22/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया।
*01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
★थाना आ0मण्डी पुलिस नें आज दिनांक 01.02.19 को समय 7.30 बजे मु0अ0सं0 22/19 धारा 420,467,468,471 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त संदीप मित्रा पुत्र कमलेश चन्द निवासी ग्राम कटरा थाना महाराजगंज जनपद जोनपुर को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
थाना आ0मण्डी पुलिस द्वारा 05 चालान काटे गये।
*3*थाना थानाभवन*
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों के विरूद्व 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 05 चालान काटे गये व 500 रू0 का चालान काटा गया।
*4*थाना बाबरी*
थाना बाबरी पुलिस द्वारा 03 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बाबरी पुलिस द्वारा 04 चालान काटे गये व 700 रू का चालान वसूला गया।
थाना बाबरी पुलिस द्वारा 03 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया है।
*5*थाना झिंझाना*
थाना झिंझाना पुलिस द्वारा 07 चालान काटे गये व 1200 रू0 का सम्मन शुल्क वसूला गया।
*6*थाना गढीपुख्ता*
थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा 09 चालान काटे गये व 1400 रू0 का सम्मन शुल्क वसूला गया।
थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
*7*थाना कैराना*
*02 डोडा तस्कर गिरफ्तार,06 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद*
थाना कैराना पुलिस ने आज दिनांक 01.02.19 को समय 11.05 बजे 02 अभियुक्तों 1. सददाम पुत्र सफी निवासी ग्राम मलकपुर थाना कैराना जनपद शामली। 2. साकिब पुत्र सालिम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिनके कब्जे से 06 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कैराना पर मु0अ0सं0 59/19 व 60/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार :- थाना कैराना पुलिस नें आज दिनांक 01.02.19 को समय 10.30 बजे मु0अ0सं0 1180/17 धारा 380,457,424 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त सालिम पुत्र महमूद निवासी मौ0 दरबार खुर्द थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
थाना कैराना पुलिस द्वारा 04 व्यक्ति के विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
*8*थाना कांधला*
थाना कांधला पुलिस द्वारा 04 चालान काटे गये व 500 रू का सम्मन शुल्क वसूला गया।
*दिनांक 01/02/2019*
*1*थाना कोतवाली शामली*
*01 चोर गिरफ्तार,चोरी की 02 मो0साईकिल बरामद*
★थाना कोतवाली शामली पुलिस ने आज दिनांक 01.02.2019 को अभियुक्त 1.गौरव पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुडाना थाना कोतवाली जनपद शामली को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है जिनके कब्जे से चोरी की 02 मो0सा बरामद हुई है गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 245/19 धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया है।
★आज दिनांक 1.2 .19 को चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा दिल्ली अड्डा शामली से तथा अभियुक्त गणों के घर से लगभग 50 किलो गौ मांस बरामद किया गया तथा अभियुक्त असलम पुत्र काकू निवासी मोहल्ला पिरसविलत कस्बा बुढाना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
*2*थाना आदर्शमण्डी*
*www.naukrisolution.net के नाम से बेवसाइट बनाकर जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 01 गिरफ्तार*
दिनांक-01.02.2019 को थाना आदर्शमण्डी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर www.naukrisolution.net के नाम से बेवसाइट बनाने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। जिसमे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1-संदीप कुमार मिश्रा पुत्र कमलेश चन्द्रा मिश्रा नि0 ग्राम कटरा पो0 राजा का बाजार जिला जौनपुर।
सेल के द्वारा जॉच के दौरान घटना सत्य पाये जाने पर थाना आदर्शमण्डी पर मु0अ0स0 22/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया।
*01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
★थाना आ0मण्डी पुलिस नें आज दिनांक 01.02.19 को समय 7.30 बजे मु0अ0सं0 22/19 धारा 420,467,468,471 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त संदीप मित्रा पुत्र कमलेश चन्द निवासी ग्राम कटरा थाना महाराजगंज जनपद जोनपुर को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
थाना आ0मण्डी पुलिस द्वारा 05 चालान काटे गये।
*3*थाना थानाभवन*
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों के विरूद्व 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 05 चालान काटे गये व 500 रू0 का चालान काटा गया।
*4*थाना बाबरी*
थाना बाबरी पुलिस द्वारा 03 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बाबरी पुलिस द्वारा 04 चालान काटे गये व 700 रू का चालान वसूला गया।
थाना बाबरी पुलिस द्वारा 03 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया है।
*5*थाना झिंझाना*
थाना झिंझाना पुलिस द्वारा 07 चालान काटे गये व 1200 रू0 का सम्मन शुल्क वसूला गया।
*6*थाना गढीपुख्ता*
थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा 09 चालान काटे गये व 1400 रू0 का सम्मन शुल्क वसूला गया।
थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
*7*थाना कैराना*
*02 डोडा तस्कर गिरफ्तार,06 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद*
थाना कैराना पुलिस ने आज दिनांक 01.02.19 को समय 11.05 बजे 02 अभियुक्तों 1. सददाम पुत्र सफी निवासी ग्राम मलकपुर थाना कैराना जनपद शामली। 2. साकिब पुत्र सालिम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिनके कब्जे से 06 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कैराना पर मु0अ0सं0 59/19 व 60/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार :- थाना कैराना पुलिस नें आज दिनांक 01.02.19 को समय 10.30 बजे मु0अ0सं0 1180/17 धारा 380,457,424 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त सालिम पुत्र महमूद निवासी मौ0 दरबार खुर्द थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
थाना कैराना पुलिस द्वारा 04 व्यक्ति के विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
*8*थाना कांधला*
थाना कांधला पुलिस द्वारा 04 चालान काटे गये व 500 रू का सम्मन शुल्क वसूला गया।
No comments