Breaking News

आज के बजट पर किसने क्या कहा

HTN Live

➡ दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान- सभी को राहत देने वाला बजट, किसान, मजदूर को बजट से राहत, किसानों को 6 हजार सालाना मिलेगा, किसान सम्मान योजना से मिलेगी मदद, लोन नहीं लेने वाले किसानों को भी फायदा, 50 फीसदी किसान लोन नहीं लेते हैं, किसानों को हर साल फायदा पहुंचेगा, गायों को नस्ल को सुरक्षित करना है, कामधेनु योजना से गायों की रक्षा, मत्स्य पालन विभाग से फायदा होगा, मछली पालकों को फायदा होगा, रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा बजट दिया, आजादी के बाद से सबसे बड़ा बजट, नार्थ ईस्ट के विकास में वृद्धि की, देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी, इनकम टैक्स में 5 लाख तक की छूट की, बजट लघु उद्योग को बढ़ावा देने वाला, कामधेनु संवर्धन आयोग से बल मिला है।

➡ दिल्ली: बजट पर जेपी नड्डा का ट्वीट- प्रगतिशील, सकारात्मक,नयी दिशा देने वाला बजट, आशाओं, आकांक्षाओं को समाहित करने वाला बजट, शोषित, वंचित वर्गों को सशक्त करने वाला बजट, किसान की आय को दोगुना करने वाला बजट।

➡ दिल्ली: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान- पूरी तरह से वोट के लिए बजट है, अंतरिम न कहकर फुल फ्लैश बजट कहना होगा, बजट केवल चुनाव के लिए है।

➡ दिल्ली: भाजपा का संकल्प पत्र जारी होगा, रविवार को होटल अशोका में होगा जारी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे जारी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह साथ में रहेंगे, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी रहेंगे मौजूद।

➡ पीएम नरेंद्र मोदी का बयान- बजट में सबका ध्यान रखा गया, किसानों का बजट में ध्यान रखा, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा, आज गरीबी कम हो रही है, गरीबी रिकार्ड गति से कम हो रही है, मिडिल क्लास के 3 करोड़ लोगों को फायदा, इनकम टैक्स में छूट के लिए मिडिल क्लास को बधाई, किसानों के लिए बनी सबसे बड़ी योजना है, मछली पालन के अलग से बजट है, मछुआरो की मदद की गई है, अनेक क्षेत्रों में विकास हो रहा है, 3 करोड़ लोगों को अब टैक्स नहीं देना होगा, पिछली सरकार ने गरीबों को छोड़ दिया था, आयुष्मान भारत योजना से लोगों को लाभ, बजट में योजनाओं को समाहित किया गया है।

➡ लखनऊ: IAS वीक के दूसरे दिन सीएम ने किया संबोधित- सीएम योगी ने अधिकारियों की जमकर तारीफ की, कुंभ मेले के सफल आयोजन पर दी बधाई, शौचालय, आवास निर्माण पर अफसरों की तारीफ की , डीएम जनता के लिए जिले में उपलब्ध रहे, अफसरों से दो साल में तस्वीर बदली है, हर विभाग में परिवर्तन दिख रहा है, अफसर ईमानदारी से जनता की सेवा करे।

➡ लखनऊ: बजट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, एक साल के बजट में 10 साल आगे की झूठी बात, बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों, श्रमिकों को राहत नहीं, ‘5 सालों की प्रताड़ना और पीड़ा से मुक्ति चाहते हैं’, ‘व्यापारी, किसान, युवा बीजेपी से मुक्ति चाहते हैं’

➡ लखनऊ: खेलते समय 12 वर्षीय मासूम को लगी गोली, लाइसेंसी रिवाल्वर से बच्ची को लगी गोली, पुलिस ने मासूम को कराया ट्रामा में भर्ती, इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम, ठाकुरगंज के बाबा हजाराबाग क्षेत्र की घटना।

➡ लखनऊ: बजट पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान- जुमलेबाजी वाला बजट है, जमीनी हकीकत, कड़ी वास्तविकता से दूर बजट, सही समाधान से दूर है बजट, देश में आर्थिक समानता की खाई बढ़ी, गरीबों और किसानों को लाभ नहीं, बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों को लाभ।

➡ कासगंज: रोड होल्डअप की घटना को अंजाम देने का मामला, पुलिस ने 2 गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, सहावर नबाब गंज चौकी क्षेत्र में दिया था अंजाम, आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, मौके से 6 तमंचे, 2 हथियार किये बरामद।

➡ गोरखपुर: युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, हत्या से परिवार में मचा कोहराम, आशनाई में युवक की हत्या की आशंका, बेलघाट क्षेत्र के बनकटा में की गई हत्या।

➡ बागपत: 10-10 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, शहर पुलिस ने जंगल से मुठभेड़ में गिरफ्तारी।

➡ सीतापुर: डीएम ने SDM,तहसीलदारों के किए तबादले, 3 SDM, तहसीलदार,नायब तहसीलदारों के तबादले, पुनरीक्षण अभियान के संम्पन्न होते किये तबादले।

➡ सीतापुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में चल रहा था फरार, मिश्रिख थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡ बलिया: झुग्गी झोपड़ी में चल रहा अवैध नर्सिंग होम, नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, बिना चिकित्सा प्रमाण के नर्स बन गई डॉक्टर, बिना किसी सुविधा के महिलाओं का होता प्रसव, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के घटना।

➡ प्रयागराज: धर्म संसद में राम मंदिर पर विहिप का प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर दिन प्रतिदिन सुनवाई हो, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करके 2-3 महीने में निर्णय दें, गैरविवादित जमीन वापसी के प्रयास का स्वागत, राम मंदिर के लिए आंदोलन के नहीं करने का प्रस्ताव, राम मंदिर के लिए कल गंगा किनारे महायज्ञ होगा।

➡ प्रयागराज: पंच दस नाम आवाहन अखाड़ा में दी गई दीक्षा, नागा सन्यासियों को दी गई दीक्षा, महिलाओं को भी दी गयी नागा सन्यास की दीक्षा, गंगा तट पर मुंडन संस्कार कर पंच गुरुओं ने दी दीक्षा।

➡ प्रयागराज: मौनी अमावस्या स्नान को देखते हुए अवकाश, डीएम प्रयागराज ने अवकाश घोषित किया, प्रयागराज के सभी विभागों के कार्यालय बंद रहेंगे, सभी स्कूल,कालेज 2 से 4 फरवरी तक बंद-डीएम, प्रयागराज में स्थानीय अवकाश घोषित किया-डीएम।

➡ प्रयागराज: विश्व हिन्दू परिषद की धर्म संसद में विवाद, धर्मसंसद में मंदिर की ताऱीख न आने पर विवाद, धर्मसंसद में कोई तारीख नही आने से विवाद, धर्म संसद के मंच के सामने शोरशराबा हुआ, VHP कार्यकर्ताओं ने शोरशराबा करने वालों को बाहर किया , हंगामा करने वालों को अधिवेशन से किया बाहर, अधिवेशन में आये लोगों का आरोप, VHP की धर्म संसद में धोखा दिया गया।

➡ सुल्तानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- पिछली सरकार से ज्यादा विकास हुआ, पिछली सरकार ने अधूरा काम किया, मैं भी भव्य राम मंदिर निर्माण चाहता हूं, राम मंदिर स्थल पर मंदिर का निर्माण होगा, विरोधी कहते हैं मंदिर नहीं बना रहे हैं, दूसरी तरफ फैसला 2019 के बाद चाहते हैं, विपक्षियों के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा होगा, हमारे लिए आस्था और श्रद्धा का विषय है, विरोधी कहते हैं की मोदी जी कुछ किया नहीं, तो सारे लोग चुनाव में एक क्यों हो गए, वो कहते हैं चौकीदार चोर है, उसने देश के लोगों का दिल चुराया है, ये गठबंधन कर ले, लेकिन जनता जान चुकी है, जनता के हित में नहीं है स्वार्थ का गठबंधन, सीबीआई हमारे कहने पर कुछ नहीं कर रही, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सब हो रहा है।

➡ ग्रेटर नोएडा: अनिल दुजाना जैन के 8 बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल, कारतूस 2 बाइक और कार बरामद, पुलिस ने लूट के 6500 रुपए भी किए बरामद, आज व्यापारी की 20 लाख में लेने थी सुपारी, समय रहते पुलिस ने किया गिरफ्तार, दादरी पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार।

➡ बुलंदशहर: गुड्डू पंडित को धमकाने वाला अरेस्ट, पूर्व विधायक ने एसएसपी से की थी शिकायत, गुलावठी इलाका निवासी है सिरफिरा युवक, पूर्व विधायक को जान से मारने की दी थी धमकी, सिटी पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट।

➡ अलीगढ़: गांधी जी के पोस्टर पर गोली मारने का मामला, शकुन पांडेय पर हिन्दू महासभा ने केस दर्ज कराया, हिन्दू महासभा बैनर का दुरुपयोग का आरोप लगाया, पुतले पर गोली मारकर हिंसा फैलाने का आरोप, देशद्रोह की कार्रवाई के लिए कराया मुकदमा दर्ज, एसएसपी ने गुंडा एक्ट लगाने की बात कही, अबतक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, पुलिस 2 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, आरोपी पूजा शकुन पांडेय पति के साथ फरार, थाना गांधीपार्क में मुकदमा दर्ज किया गया।

➡ अलीगढ़: पीएम आवास पर धरना देंगे किसान, भूमि अधिग्रहण के खिलाफ देंगे धरना, किसान पीएम आवास के लिए रवाना, टप्पल से किसान ट्रैक्टर से रवाना, आंदोलन में 12 गांव के किसान शामिल, यमुना एक्सप्रेस-वे भूमिअधिग्रहण का मामला।

➡ मेरठ: युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी सहित 4 लोग गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या, प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर की थी हत्या, परतापुर थाना क्षेत्र में हुई थी हत्या।

➡ आगरा: युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला, 3 दिन से पुलिस के चक्कर काट रही पीड़ित, अधिकारियों के सज्ञांन के बाद दर्ज हुआ केस, क्राइम आकड़े को कम करने में लगी पुलिस, छेड़छाड़ को गंभीरता से नहीं ले रही पुलिस, आगरा राजामंडी रेलवे स्टेशन का मामला।

No comments