Breaking News

कैंडिल मार्च निकाल दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद का जताया विरोध

HTN Live

दिलीप वर्मा रिपोर्ट
शहीदों के छायाचित्र बनाने वाले अमन सिंह गुलाटी हुए सम्मानित
लखनऊ


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के विरोध और शहीद सैनिकों की श्रद्धांजलि के लिए रविवार को हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद से कैंडिल मार्च निकाला गया। इससे पहले इमामबाड़ा परिसर में लखीमपुर खीरी के युवा चित्रकार अमन सिंह गुलाटी को आतंकी हमलों के शहीद सैनिकों के हजरतगंज स्थित जीपीओ पर दिन-रात छायाचित्र बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शहरवासियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया। इमामबाड़ा प्रबंधन कमेटी के मोहम्मद हैदर रिजवी एडवोकेट ने बताया कि कैंडिल मार्च से पूर्व इमामबाड़ा परिसर में अमन सिंह गुलाटी के बनाए छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी और उन पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इमामबाड़े से निकले कैंडिल मार्च में गुलिस्ताने अबू तालिब सआदतगंज काजमैन रोड के यतीम बच्चों ने शामिल होकर आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना जतायी। कैंडिल मार्च में मुख्य रूप से प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन संजय भूसरेड्डी, उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ शम्सुल हसनैन, वरिष्ठï आईपीएस विजय प्रकाश, प्रो. डॉ. सनोबर हैदर, वेस्टसाइड के वरिष्ठï प्रबंधक फहद अली, अधिवक्ता यशब हुसैन, पूर्व वन संरक्षक मोहम्मद अहसन सहित अंजुमन दरबारे हुसैनी के पदाधिकारी, छात्र, गणमान्य नागरिकों सहित कश्मीरी छात्रों ने शामिल होकर आतंकी हमले की निन्दा करते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। 

No comments