Breaking News

_थाना परिसर में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक ने किया पब्लिक बैठक का

HTN Live

रिपोर्टर सचिन सिंह

लखीमपुर-खीरी मैलानी थाना परिसर में *नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल* ने पुलिस पब्लिक बैठक आयोजित की,जिसमे अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया,नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नेताओं ने भाग लिया,बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने की । बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया

उन्होंने कहाँ कि जन शिकायतों के निपटारे के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है व अपराध नियंत्रण के लिए लोक भागीदारी सुनिश्चित किया जाना जरूरी है । बैठक में अपराध नियंत्रण की दिशा में शराबबंदी,डग्गामार वाहन,चोरीयो पर रोक,महिला और बाल अपराध पर अभियान चलाकर रोक लगाना ,थाने में संसाधनों को दूर कर समस्त कार्यो में गतिशीलता लाने सहित अन्य कई बिन्दुओ पर पहल करने की अपनी पहली प्राथमिकता बताया । इस आयोजित बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील चोपड़ा,अशोक अरोड़ा,नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ( राजा भैया ) नगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री राजू खान,हरिहरदत्त मिश्रा,सुरेन्द्र मिश्रा (संसद प्रतिनिधि), राजेश सिंह राठौड़, चैयरमैन पति दवेंद्र बाबू, सभासद यूसुफ अंसारी,सुभाष गोयल,सभासद पति नबी शेर, लियाकत अली,धीरू, सभासद भूपेन्द्र गुप्ता,सभासद पुत्र दलीप सोनी,सभासद संदीप राज,गोपाल सिंघल जिला मीडिया प्रभारी नगर उद्योग व्यापार मंडल सहित उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक संसारपुर धर्मदास सिद्धार्थ, उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह और समस्त पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा ।

No comments