Breaking News

पौराणिक मेला महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

HTN Live


*ब्रेकिंग न्यूज़ मितौली खीरी*
 पुलिस अधीक्षक  लखीमपुर खीरी पूनम सैनी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मितौली पुनीत सिंह ने अपने हमराहिओं के साथ कस्बे में तहसील परिसर,  बड़ी बाजार , बड़ागांव तिराहा  ,ब्लॉक तिराहा ,  कस्बे  व मुख्य सड़कों पर  फ्लैग मार्च कर  संदिग्ध लोगों से पूछताछ  की और  गांव में लगने वाले पौराणिक मेला महोत्सव  की  सुरक्षा व्यवस्था  का जायजा लिया अवसर पर एस आई सुनील सिंह यादव, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,  जितेश रजौड़ा  सहित समस्त पुलिसकर्मी गश्त के दौरान उपस्थित रहे ।


No comments