समाजवादी विकास विजन और सामाजिक न्याय पखवारा
HTN Live
138 विधानसभा निघासन, जिला लखीमपुर में
*इ0 धनीराम मौर्य के नेतृत्व में माया जयसवाल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ "टीम लीडर", अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष, अबरार जिला पंचायत सदस्य, अनिल मौर्य सचिव पिछड़ा वर्ग, संदीप यादव विधान सभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी*, गया प्रसाद मौर्य, अभिषेक मौर्य, प्रशान्त मौर्य, सचिन मौर्य, सन्त प्रकाश मौर्य, गोवेर्धन लाल मौर्य आदि समाजवादी कार्यकर्ताओ ने ग्राम पंचायतों में बैठक एवं जन सम्पर्क किया।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत *ग्राम पंचायत मोतीपुर, ग्राम पंचायत मांझा, ग्राम इच्छानगर, ग्राम बाघोड़िया, ग्राम तारनकोठी, ग्राम चौगुर्जि कढीलेपुरवा, मांझा फार्म, हरद्वाही, चितिहा, लालापुर* में बैठक तथा जनसम्पर्क किया।
उक्त ग्रामों में कंधई लाल वर्मा, राम कुमार, विशम्भर दयाल, महरूफ खान, जुमेर खान, जगदम्बा, रमाकान्त, शरद बहादुर, सुनील वर्मा, अशलम खान, गंगाराम कश्यप, बलराम आदि अन्य ग्रामवासी,
ग्राम इच्छानगर में श्रीराम सिन्हा के घर के बाहर बैठक की गई बैठक में सुमन विश्वकर्मा, महेश चौधरी, सुरेश जयसवाल, सददाम, हारून खां, मुमताज, मतलूक हुसैन, विनोद कुमार, मकबूल खां, राजाराम, सिकन्दर, पैकारमा पाल, रमेश कुमार, फरीद अहमद, नाहर खां, अंसार लुधौरी आदि अन्य ग्रामवासियों से मुलाकात की गयी तथा घर-घर लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के द्वारा कराये गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी।
138 विधानसभा निघासन, जिला लखीमपुर में
*इ0 धनीराम मौर्य के नेतृत्व में माया जयसवाल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ "टीम लीडर", अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष, अबरार जिला पंचायत सदस्य, अनिल मौर्य सचिव पिछड़ा वर्ग, संदीप यादव विधान सभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी*, गया प्रसाद मौर्य, अभिषेक मौर्य, प्रशान्त मौर्य, सचिन मौर्य, सन्त प्रकाश मौर्य, गोवेर्धन लाल मौर्य आदि समाजवादी कार्यकर्ताओ ने ग्राम पंचायतों में बैठक एवं जन सम्पर्क किया।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत *ग्राम पंचायत मोतीपुर, ग्राम पंचायत मांझा, ग्राम इच्छानगर, ग्राम बाघोड़िया, ग्राम तारनकोठी, ग्राम चौगुर्जि कढीलेपुरवा, मांझा फार्म, हरद्वाही, चितिहा, लालापुर* में बैठक तथा जनसम्पर्क किया।
उक्त ग्रामों में कंधई लाल वर्मा, राम कुमार, विशम्भर दयाल, महरूफ खान, जुमेर खान, जगदम्बा, रमाकान्त, शरद बहादुर, सुनील वर्मा, अशलम खान, गंगाराम कश्यप, बलराम आदि अन्य ग्रामवासी,
ग्राम इच्छानगर में श्रीराम सिन्हा के घर के बाहर बैठक की गई बैठक में सुमन विश्वकर्मा, महेश चौधरी, सुरेश जयसवाल, सददाम, हारून खां, मुमताज, मतलूक हुसैन, विनोद कुमार, मकबूल खां, राजाराम, सिकन्दर, पैकारमा पाल, रमेश कुमार, फरीद अहमद, नाहर खां, अंसार लुधौरी आदि अन्य ग्रामवासियों से मुलाकात की गयी तथा घर-घर लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के द्वारा कराये गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी।
No comments