Breaking News

नदी की बाढ़ से ध्वस्त हुए स्कूल मार्ग का सदर विधायक ने किया निरीक्षण

HTN Live


सीतापुर। 16 जनवरी ।सदर विधायक राकेश राठौर ने आज जनपद के सबसे प्राचीन विद्यालय का निरीक्षण किया


विद्यालय में समीप से निकली सरायन नदी की बाढ़ से ध्वस्त हुए स्कूल मार्ग का निरीक्षण कर सदर विधायक ने कहा कि उनके द्वारा सरायन नदी को  उसका मूल स्वरूप प्रदान करने हेतु कार्य किया जा रहा है तथा भविष्य में नदी में बारिश के दौरान बाढ़ आने की संभावना बन सकती है इसी को देखते हुए पूर्व में बाढ़ की विभीषिका से ध्वस्त हुए स्कूल के मार्ग को पहले मिट्टी से पटान करके ठीक कराया जाएगा उसके बाद विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए नदी मार्ग को बंद किया जाएगा। ताकि आवारा पशु तथा अराजक तत्व विद्यालय में प्रवेश न कर सके इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह नगर क्षेत्र के इस ऐतिहासिक विद्यालय के छात्र रह चुके हैं तथा विद्यालय को उसकी गरिमा पुनः प्राप्त हो सके इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना पान्डेय तथा वरिष्ठ प्रवक्ता करुणेश चन्द्र शूक्ला ने सदर विधायक राकेश राठौर से विद्यालय की समस्याएं बताई विधायक ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास तथा इसकी गरिमा पुनः वापस लाने हेतु समस्त तरीके का सहयोग देने का विद्यालय को वादा किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षक कर्मचारियों द्वारा विधायक के सरायन नदी हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर सदर विधायक के साथ के साथ रामेन्द्र शुक्ल अशोक गुप्ता राजन गुप्ता गोवर्धन शर्मा रिजवान भाई अकबर अली सहित विधायक प्रतिनिधि मंडल तथा विद्यालय के  उप प्रधानाचार्य अजय कुमार अग्रवाल संदीप शुक्ल अमित त्रिपाठी श्याम लाल गौतम सुरेश प्रकाश तिवारी प्रेम शंकर सुशील कुमार अल्का तिवारी सहित शिक्षक गण मौजूद थे।

No comments