Breaking News

प्रधानमंत्री शौचालय योजना पर लगाया जा रहा पलीता

HTN Live


 लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बक्खारी मे प्रधानमंत्री शौचालय योजना पर लगाया जा रहा पलीता वहां के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार सविता द्वारा उस ग्राम सभा में लगभग 45% शौचालय बने हैं और 55% शौचालय लाभार्थियों को नहीं दिए गए हैं जब ग्राम पंचायत अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमें अभी अभी इस ग्राम सभा का चार्ज मिला है इसलिए हमसे शौचालय के संबंध में जानकारी लेना आपका गलत है परंतु जो इससे पहले ग्राम सभा के ग्राम पंचायत अधिकारी थे उन्होंने सरकार की योजनाओं की जिम्मेदारी थी जबकि आपको बताते चलें जिला अधिकारी द्वारा हर ब्लाक का औचक निरीक्षण किया गया और जिन ग्राम सभाओं में प्रधान द्वारा आवासों शौचालयों पर धन उगाही की शिकायत मिलने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए तथा सबसे अधिक प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लक्ष्य संबंधी जानकारी प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों को दी गई परंतु आला अधिकारियों की  भी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी  न मानते हुए उनके आदेशों की अवहेलना की ग्राम पंचायत अधिकारीयो का काम बस इतना है ब्लॉक जाकर हाजिरी दे देना और उसके बाद पुनः अपने आवास  जोकि  घर में ही बने ऑफिस में बैठकर वहीं से फोन द्वारा जानकारी लेना ही उनका काम है आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत अधिकारी कभी भी अपनी ग्राम पंचायत में नहीं जाता है उनके पास तीन से चार लड़के उनके दस्तावेज संभालने के लिए लगे रहते हैं वहीं ग्राम सभाओं में जाकर जांच करके लाते हैं सही हो या गलत परंतु उनकी जांच सत्य मानी जाती है ग्राम सभा की पब्लिक यह भी नहीं जानती है कि मेरे ग्राम पंचायत अधिकारी का क्या नाम है पब्लिक का कहना है कि मैंने कभी भी ग्राम पंचायत अधिकारी का चेहरा तक नहीं देखा ग्रामीणों से मिली जानक��

No comments