लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा जनपद में शातिर वाहन चोरों की धर पकड़ तेज
HTN Live
लखीमपुर खीरी
खेमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक पूनम के द्वारा जनपद में शातिर वाहन चोरों की धर पकड़ के अभियान को तेज किए जाने के निर्देश के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के परिवेश में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई टीम थाना कोतवाली सदर टीम ने दिनांक 29 मार्च 2018 को समय करीब 5:00 बजे सुबह मुखबिर की सूचना के अनुसार वाहन चोरों को गणेश उर्फ मिश्रा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम जहाजपुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी नंबर दो शरीफ अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासी सुंदरबन जिला खीरी नंबर 3 मोहर्रम शाह पुत्र सुल्तान शाह निवासी सुंदरबन थाना फूलबेहड़ जिला खीरी को महेवागंज किराए से गिरफ्तार किया गया है जिनका 1 संगठित गिरोह है तथा खीरी जिले के शहर व देहात क्षेत्र में वाहन चोरी करना इनका पैसा है गहनता से पूछताछ पर बताया की मोटरसाइकिल ओ को चुरा कर हम लोग सुंदरबन में शरीफ अली का मोहर्रम शाह की कबाड़ की दुकान पर ले जाकर काटने हेतु बेचकर अवैध धन उपार्जन करते थे
अभियुक्त गणेश उर्फ मिश्रा का आपराधिक इतिहास 247 बटा 14 धारा 457 मैं दो मुकदमे पंजीकृत है
🏍🏍🏍🏍🏍🏍 6 दत्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है
गिरफ्तार करने वाली टीम
नंबर 1 प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडे थाना कोतवाली सदर खीरी
नंबर दो उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव चौकी प्रभारी लालपुर कोतवाली सदर जनपद खीरी
नंबर 3 उप निरीक्षक अवधेश यादव चौकी प्रभारी महेवागंज जनपद लखीमपुर खीरी
नंबर 4 कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह चौकीदार पी थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
नंबर 5 कांस्टेबल विजय शर्मा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर
नंबर 6 कांस्टेबल अमित कुमार थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
नंबर 7 कांस्टेबल विनोद कुमार थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी नंबर 8 कांस्टेबल विष्णु कुमार थाना कोतवाली सदर लखीमपुर टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया
क्राइम रिपोर्टर अमरेन्द्र सिंह
लखीमपुर खीरी
खेमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक पूनम के द्वारा जनपद में शातिर वाहन चोरों की धर पकड़ के अभियान को तेज किए जाने के निर्देश के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के परिवेश में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई टीम थाना कोतवाली सदर टीम ने दिनांक 29 मार्च 2018 को समय करीब 5:00 बजे सुबह मुखबिर की सूचना के अनुसार वाहन चोरों को गणेश उर्फ मिश्रा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम जहाजपुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी नंबर दो शरीफ अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासी सुंदरबन जिला खीरी नंबर 3 मोहर्रम शाह पुत्र सुल्तान शाह निवासी सुंदरबन थाना फूलबेहड़ जिला खीरी को महेवागंज किराए से गिरफ्तार किया गया है जिनका 1 संगठित गिरोह है तथा खीरी जिले के शहर व देहात क्षेत्र में वाहन चोरी करना इनका पैसा है गहनता से पूछताछ पर बताया की मोटरसाइकिल ओ को चुरा कर हम लोग सुंदरबन में शरीफ अली का मोहर्रम शाह की कबाड़ की दुकान पर ले जाकर काटने हेतु बेचकर अवैध धन उपार्जन करते थे
अभियुक्त गणेश उर्फ मिश्रा का आपराधिक इतिहास 247 बटा 14 धारा 457 मैं दो मुकदमे पंजीकृत है
🏍🏍🏍🏍🏍🏍 6 दत्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है
गिरफ्तार करने वाली टीम
नंबर 1 प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडे थाना कोतवाली सदर खीरी
नंबर दो उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव चौकी प्रभारी लालपुर कोतवाली सदर जनपद खीरी
नंबर 3 उप निरीक्षक अवधेश यादव चौकी प्रभारी महेवागंज जनपद लखीमपुर खीरी
नंबर 4 कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह चौकीदार पी थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
नंबर 5 कांस्टेबल विजय शर्मा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर
नंबर 6 कांस्टेबल अमित कुमार थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी
नंबर 7 कांस्टेबल विनोद कुमार थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी नंबर 8 कांस्टेबल विष्णु कुमार थाना कोतवाली सदर लखीमपुर टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया
क्राइम रिपोर्टर अमरेन्द्र सिंह
Post Comment
No comments