Breaking News

ट्रैक्टर और ट्रक में आमने सामने टक्कर

HTN Live


मोहम्मदी खीरी पाल अभय कचनार के आगे ट्रैक्टर और ट्रक में आमने सामने से हुई भयंकर टक्कर जिसमे ट्रक चालक बुरी तरह से हुआ जख्मी घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी शिवम राठौर नगर पालिका की एंबुलेंस को लेकर पहुंचे जिसको गोला संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 22 जगह से हाथ पैर टूटे निकले और जबड़ा टूटा निकला अगर एंबुलेंस की रास्ता देखते ब्लीडिंग ज्यादा हो रही थी 23 मिनट में गोला संजीविनी हॉस्पिटल पहुंचाया मरीज को समाजसेवी शिवम राठौर ने नगर पालिका की एंबुलेंस के सहयोग से ट्रक चालक कैलाश मिश्रा निवासी सिसौरा नकूमपर बिहार से ट्रक लेकर आ रहा था अपने घर ले जा रहा था वहीं ट्रैक्टर पर बैठे लेवर और ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी लखीमपुर रेफर

No comments