Breaking News

वाराणसी को हराकर लखनऊ ने जीता जमन लाल शर्मा हाकी का खिताब आकिब और सत्यम का सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, दागे 2-2 गोल



वाराणसी को हराकर लखनऊ ने जीता जमन लाल शर्मा हाकी का खिताब
आकिब और सत्यम का सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, दागे 2-2 गोल

प्रदर्शनी मैच में वेटरन व हास्टल बालिका टीम का मैच ड्रा
लखनऊ। रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गये जमन लाल शर्मा अण्डर-14 बालक हाकी प्रतियोगिता के खिताबी जंग में मेजबान लखनऊ की ओर से आकिब और सत्यम ने सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। खिताबी मुकाबले में लखनऊ ने वाराणसी की विवेक अकादमी को 8-0 गोल से हराया। इससे पूर्व उदीयमान खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व राष्टï्रीय व अन्तरराष्टï्रीय खिलाडिय़ों की वेटरन पुरुष टीम और लखनऊ बालिका हास्टल की युवा टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक तरफ वेटरन का अनुभव और दूसरी तरफ युवाओं का जोश देखने को मिला। खास बात यह रही की वेटरन के आगे युवाओं का जोश और हिम्मत काम न आई, वहीं वेटरन को सिर्फ अनुभव का ही फायदा मिल सका। वेटरन और हास्टल की बालिकाओं के बीच खेला गया दो हाफ का मुकाबला गोलहीन रहते हुए ड्रा हो गया।
वहीं जमन लाल शर्मा हाकी के खिताबी मुकाबले में जब लखनऊ और वाराणसी की टीम मैंदान पर उतरी तो इनमें गजब का जोश देखने को मिला। एक तरफ लखनऊ खिताब पर कब्जा दोहराने को उतरा तो वाराणसी ने भी खिताब की चाह में हौसला दिखाया।
रेफरी ने जैसे ही सिटी बजाकर खेल शुरु कराया। दोनों ओर से टीम ने गेंद पर हमला करते हुए गोल दागने के प्रयास तेज कर दिये। लखनऊ की ओर से मोहम्मद आकिब को पहले हाफ के तीसरे मिनट में मैंदानी गोल दागने का मौका मिला, साथी के शानदार पास पर आकिब ने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दी और टीम का खाता खोलते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। लखनऊ के आक्रामक खेल के आगे वाराणसी थोड़ा सुस्त नजर आया। इसका फायदा उठाते हुए लखनऊ की ओर से आलोक मिश्रा ने 13वें मिनट में मोहम्मद आकिब ने 16वे मिनट में कृष्ण मोहन ने 21वें मिनट में सिद्घांत रावत ने 24वें मिनट में और कृष्ण मोहन ने 26वें मिनट में पहले हाफ के दौर तक 6-0 गोल का स्कोर पहुंचा दिया।
दूसरे हाफ में वाराणसी के खेल में कुछ बदलाव जरूर नजर आया। मगर वाराणसी की ओर से कोई खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका। हालांकि लखनऊ की ओर से दूसरे हाफ में अभिषेक सिंह ने 37वें मिनट में वंश राठौर ने 45वें मिनट में मैंदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 8-0 पहुंचा दिया जो कि खेल के अंत तक कायम रहा। खिताबी मुकाबले में लखनऊ ने वाराणसी पर आक्रामक प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि इन्ट्रीगरल विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्लानिंग एवं रिसर्च, नदीम अख्तर ने किया। 

No comments