सांस्कृतिक पण्डाल के सामने दिया स्वच्छता का संदेश
लखनऊ (सं)। लखनऊ महोत्सव समिति संस्कृति विभाग एवं थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान हरी सुधा सोशल रिफॉर्म फाउंडेशन हरदोई की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति ग्रीन इण्डिया क्लीन इण्डिया और शालोम वेलफेयर सोसाइटी के नुक्कड़ नाटक यम है हम का मंचन किया। नुक्कड़ नाटकों का मंचन मुख्य मंच सामने किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को स्वछता के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया। नाटक में मनमोहन सिंह, टीना कटियार, कमल किशोर लोधी, रंजीत सिंह, पवन यादव, कौशलेन्द्र श्रीवास्तव और ट्विंकल आदि ने अभिनय किया।
No comments