एसकेडी एकेडमी: 10वां वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न
लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की सीबीएसई बोर्ड वृन्दावन शाखा का वार्षिक खेल-कूद समारोह रविवार को एसजीपीजीआई फुटबाल मैंदान पर सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाति सिंह रहीं।
इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की। इन नन्हे-मुन्ना द्वारा वी वेलकम एवं हेलो हेलो के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे म्यूजिकल ड्रिल ताइक्वान्डो वारियर, एरोबिक्स, फिटनेस मंत्रा, फ्यूजन म्यूजिकल ड्रिल आदि द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त बच्चों को मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किये। जूनियर व सीनियर ग्रुप में हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजयी टीम को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने 100 मीटर, 400 मीटर रिले रेस जैसे कई खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
200 मीटर दौड़ में विपिन और 100 मीटर में रिया बनी चैम्पियन
लखनऊ। रविवार को नेहरु युवा केन्द्र द्वारा प्रगतिशील इण्टर कालेज नईबस्ती धनेवा मलिहाबाद मे आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मे शिवपुरी गांव के विपिन उर्फ विक्की ने 200 मीटर दौड़ का खिताब जीता। वहीं नयी बस्ती धनेवा गांव के तुषार द्वितीय एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 100 मीटर दौड़ मे नयी बस्ती धनेवा गांव की रिया मौर्य प्रथम रही। वही लालगंज की कोमल और नयी बस्ती की सेजल दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
बालीबाल प्रतियोगिता मे जगदीश पुर गांव की टीम विजेता रही। मधवापुर गांव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी मे बेलगढ़ा और शिवपुरी गांव की टीमो मे बराबरी की टक्कर रही। खो-खो प्रतियोगिता मे प्रगतिशील इण्टर कालेज की टीम विजेता रही। लम्बी-कूद का खिताब नयी बस्ती धनेवा के तुषार मिश्रा के नाम रहा। तुषार ने 15.5 लम्बी कूद लगायी। जूनियर कबड्डी मे नयी बस्ती की टीम जीती वही बेलगढ़ा दूसरे स्थान पर रही। शिवपुरी गांव आकाश यादव एवं बेलगढ़ा के ज्ञानेन्द्र कुमार एवं नयी बस्ती गांव की अनुरानी एवं आरती मौर्य कुशल रेफरी साबित हुए।
No comments