शादी समारोह से लाखों की नकदी व जेवरात गायब
शादी समारोह से लाखों की नकदी व जेवरात गायब
दूल्हे की मां के पास में रखे थे रुपये व जेवरात
फुटेज में एक किशोर बैग ले जाते दिखा
काकोरी के कबीर लॉन की है घटना
लखनऊ , 24 नवम्बर।
काकोरी स्थित कबीर लॉन में एक शादी समारोह से तीन लाख रुपये और जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक किशोर बैग ले जाता दिखा है। फिलहाल इस मामले में दूल्हे के पिता ने काकोरी थाने मेें एफआईआर दर्ज करायी है।
रायबरेली के वजीरगंज सदर इलाके में शमीमुल हसन अपने परिवार संग रहते हैं। बताया जाता है कि 22 नवम्बर को वह अपने बेटे अली हैदर की बारात लेकर काकोरी के कबीर लॉन आये हुए थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी के पास रुपये और जेवरात से भरा बैग मौजूद था। इस बीच महिला फोटोग्राफर ने शमीमुल हसन की पत्नी नूर फातिमा से बैग रखकर फोटो खींचवाने की बात कही। इस पर नूर फातिमा ने बैग को पास में ही रख दिया। कुछ देर के बाद जब वह फोटो खींचवा कर खाली हुई तो देखा कि बैग गायब था। बैग में तीन लाख रुपये नकद और लाखों के सोने के जेवरात मौजूद थे। बैग गायब होते ही समारोह में हड़कम्प मच गया। वहां मौजूद लोगों ने बैग को इधर-उधर तलाशना शुरू किया पर कोई पता नहीं चल सका। अंत में सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर काकोरी पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक किशोर बैग ले जाता हुआ दिखा पड़ा था। छानबीन के बाद इस मामले में काकोरी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
No comments