डालीगंज रेलखण्ड पर संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण
डालीगंज रेलखण्ड पर संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण
लखनऊ (सं)। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डालीगंज कमलापुर खण्ड पर संरक्षा निरीक्षण हुआ। सवेरे 9:30 बजे से रेल संरक्षा आयुक्त मध्य एवं पूर्वोत्तर परिमण्डल अरविन्द कुमार जैन ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण सुधांशु शर्मा, डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक, अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश और मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ डालीगंज सीतापुर रेलखंड के आमान परिवर्तन को देखते हुए सरंक्षा निरीक्षण किया।
ऱेल संरक्षा आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान डालीगंज मोहिबुल्लापुर के मध्य समपार संख्या 6, मोहिबुल्लापुर स्टेशन मोहिबुल्लापुर से बक्शी का तालाब के बीच समपार संख्या 15,17, 5 व 6, बक्शी का तालाब स्टेशन, बक्शी का तालाब से अटरिया के मध्य कर्व संख्या 17, 23 3 व 6, समपार संख्या 19, 23, 8 व 9, पुल संया 50, 32, 4 व 5, अटरिया स्थित पॉइंट संख्या 201, अटरिया स्टेशन, अटरिया से सिधौली के मध्य समपार, सिधौली स्टेशन, सिधौली कमलापुर के मध्य, कमलापुर व अन्य क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त श्री जैन ने स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक कार्यालयों, पैनल रूम और रिले रूम आदि का निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक विजयलक्ष्मी कौशिक एवं सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा भी की। इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर निर्माण सीएम चौधरी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय, आरके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ. वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर जितेन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।
No comments