Breaking News

नाट्य महोत्सव का रंगयात्रा के बाद हुआ उद्घाटन

नाट्य महोत्सव का रंगयात्रा के बाद हुआ उद्घाटन


लखनऊ (सं)। लखनऊ महोत्सव का कल आशियाना के स्मृति उपवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। लखनऊ महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले नाट्य महोत्सव का शनिवार को उद्घाटन किया गया। इसके तहत कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में रंगयात्रा निकाली गयी। जिसमें शहर के सभी रंगकर्मियों ने भाग लिया। पहले रंगयात्रा को पूरे शहर भर में घुमाया जाता था, लेकिन इस बार मेट्रो निर्माण की वजह से इसका भ्रमण नहीं हुआ। रंगयात्रा के दौरान ऊंट, हाथी, घोड़े और बैण्ड बाजेके साथ रंगकर्मियों ने नाट्य महोत्सव की जानकारी लोगों को दी। रंगकर्मियों ने शहर के लोगों को नाट्य महोत्सव के दौरान होने वाले विभिन्न नाटकों को देखने के लिए आमंत्रित किया। रंग यात्रा में वरिष्ठï रंगकर्मी संगम बहुगुणा, उर्मिल कुमार थपलियाल, विनोद मिश्रा, मुकेश वर्मा, महेश देवा, ललित सिंह पोखरिया, दबीर सिद्दीकी समेत दर्जनों रंगकर्मियों ने शिरकत की। वहीं रंगयात्रा के दौरान लोगों के सामने राकेश श्रीवास्तव ने जादू कला का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सभी रंगकर्मियों ने रंगमंच को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए चर्चा की। लखनऊ महोत्सव के तहत 25 नवम्बर से लेकर 6 दिसम्बर तक राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह और महानगर स्थित राजकीय अभिलेखागार में प्रतिदिन नाटकों का मंचन किया जायेगा। 

No comments