उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश क्रिकेट चैम्पियन लीग का ट्रायल आज
लखनऊ। चारबाग के एनआर स्टेडियम पर 25 नवम्बर को उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश क्रिकेट चैम्पियन लीग प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जायेगा। लीग के आयोजक फ्यूचर स्पोट्र्स के अनुज सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए यह बेहतरीन मौका है। चयन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी मात्र 500 रुपये देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक होगा। खिलाडिय़ों के चयन की जिम्मेदारी पूर्व रणजी खिलाड़ी एनपी सिंह, के अलावा दिल्ली रणजी, दिल्ली अण्डर 22 चेयरमैन, दिल्ली अण्डर 19 व 23 चयनकर्ता को सौंपी गयी है। चयन में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी पासपोर्ट साइज की एक फोटो व आधार कार्ड के साथ चयन स्थल पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments