एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी
एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी
जालसाजों ने जमा करा लिये 50 हजार रुपये
ठगी का शिकार युवक ने दर्ज करायी एफआईआर
लखनऊ , 24 नवम्बर।
इंडिगो एयरलाइंस में एयर टिकटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने एक युवक से 50 हजार रुपये की ठगी का अंजाम दिया। रुपये जमा करने के बाद भी जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसका ठगी का पता चला। अब इस संबंध में पीडि़त ने गुड़म्बा थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करायी है।
फतेहपुर जनपद निवासी अरविंद कुमार गुड़म्बा के गायत्रीनगर इलाके में किराये के मकान में रहता है। बताया जाता है कि की वह नौकरी की तलाश में था। उसने नौकरी के लिए कुछ दिन पहले आनलाइन कुछ फार्म भी भरे थे। फार्म भरे के बाद अरिवंद कुमार के पास सबसे पहले एक फोन आया। फोनकर्ता ने अपना नाम अजय राठोर बताया। उसने अरविंद कुमार में इंडिगो एयरलाइंस में टिकटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद जालसाज के दो अन्य साथियों रोहित कुमार और सिमस ने अरविंद कुमार से फोन पर बात की। नौकरी के लिए आरोपियों ने अरविंद कुमार के दस्तावेज के सत्यापन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 50,100 रुपये जमा करने के लिए कहा। नौकरी की चाह में अरविंद कुमार ने बिना सोचे-समझे आरोपियों के बताये गये खाते में कई बार में करके 50,100 रुपये भी जमा कर दिये। रुपये जमा करने के बाद भी कुछ नौकरी के संबंध में अरविंद कुमार को कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने आरोपियों से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की। इस पर आरोपियों से अरविंद कुमार का सम्पर्क नहीं हो सका। उसने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि उसके साथ नौकरी के नाम पर ठगी हुई है। अब इस मामले में पीडि़त अरविंद कुमार ने गुड़म्बा थाने में जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
No comments