Breaking News

जानकीपुरम पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरे लूटे गये तीन मोबाइल और एक बाइक मिली दो साथियों का नाम भी पुलिस को बताया


लखनऊ , 24  नवम्बर। 
जानकीपुरम पुलिस ने लोगों का मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये लुटेरों के पास से लूटे गये तीन मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। आरोपियों ने अपने दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं। 
एसपी टीजी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती रात जानकीपुरम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीडीआरआई के पास एक बाइक सवार संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पुलिस ने जब दोनों से बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त मोबाइल फोन उन लोगों ने जानकीपुरम और मडिय़ांव इलाके से लूटा था। आरोपियों ने अपना नाम जानकीपुरम निवासी निर्मल कुमार रावत और आकाश सोनी बताया। आरोपियों ने लूट की वारदात में शामिल अपने एक साथी शिवकुमार और लूटे गये मोबाइल फोन खरीदने वाले सतीश का नाम भी पुलिस को बताया। आरोपियों ने जानकीपुरम में दो और मडिय़ांव में लूट की एक वारदात को अंजाम देने की बात कुबूली है।

No comments