हनुमान नगर गौ सेवा गतिविधि की बैठक सम्पन्न
HTN Live
आज दिनांक 10 अगस्त दिन शनिवार को हनुमान नगर गौ सेवा गतिविधि की बैठक श्रीमान भाग संयोजक अजीत जी तथा आयाम संयोजकों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें श्रीमान नवल जी अखिल भारतीय सह गौ सेवा संयोजक
के द्वारा बताई गई विविध विषयों पर चर्चा हुई।
तथा छत पर बागवानी, गौ सेवा हेतु 10 लोगों द्वारा एक-एक रुपए भोजन के पूर्व समर्पित करने पर निर्णय लिया गया इसके साथ ही बैठक में उठाई गईअन्य समस्त बिंदुओं को सब के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा अन्य विषय बिंदु जो नगर स्तर पर बताये
जाने योग्य हैं पर गहन विचार विमर्श किया गया, इसके उपरांत श्रीमान अजीत जी भाग संयोजक ने अपना विचार रखा ,समापन मन्त्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जय गौ माता
No comments