Breaking News

वर्तमान परिवेश में अनुशासन विषय के महत्व पर परिचर्चा

                    HTN Live
 आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज महानगर के सभागार में शिक्षक व अभिवावको के मध्य अनुशासन के महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य विषय अनुशासन के मूल सिद्धांत रखा गया था ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश प्रार्थना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य  ब्रदर जीनू अब्राहम एवम कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीना करण दास एवं श्रीमती बिंदु पिल्लई ने दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
 मुख्य वक्ता श्रीमती सौम्या फेलोज ने अपने विचार प्रकट किया ।
अनुशासन के मूल सिद्धांत पर बोलते हुए ब्रदर जीनू अब्राहम ने कहा की विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते श्रीमती नीना करण दास ने अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कहा कि किसी भी शैक्षिक संस्था की प्रगति के लिए उनके विद्यार्थियों का अनुशासित होना मूल सिद्धांत होता है।
 इस कार्यक्रम में लगभग 400 युवाओं को एवं शिक्षकों ने प्रतिभा करके संगोष्ठी को सफल बनाया।


No comments