ब्रैस्ट कैंसर के रोगीयों को योग के मध्यम से जीनव को बचाने का प्रयास किया जा सकता है पर सफलतापूर्वक हुआ शोध : डा ० विष्णु यादव
HTN Live
लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में दिनाँक 19/07/2024 शोधार्थी विष्णु यादव का पीएचडी मौखिकी प्रस्तुति में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 रुपेश कुमार, पर्यवेक्षक डॉ. शशि कनौजिया, बाह्य परीक्षक प्रोफ. सुशील कुमार गौतम, विभाग के शोधार्थी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
शोधार्थी विष्णु यादव का शोध का शीर्षक "इफ़ेक्ट ऑफ़ यौगिक इंटरवेंशन ऑन क्वालिटी ऑफ़ लाइफ एंड इम्युनोलॉजिकल प्रोफाइल इन ब्रैस्ट कैंसर पेशेंट अंडरगोइंग कीमोथेरेपी एंड रेडियोथेरेपी - ए रेण्डमाइज़्ड कण्ट्रोल ट्रायल" रहा। मौखिकी प्रस्तुति सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
No comments