मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में बाल शिविर के आयोजन के संबंध में
HTN Live
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। इसी भावना के साथ मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ के प्रांगण में आज दिनांक 11. 7.24 को कक्षा 6 के विद्यार्थियों के स्वागत के रूप में बाल शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को समय एवं शिक्षा का सही उपयोग पर व्याख्यान एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कि समूह गायन, कविता गायन, समूह नृत्य, नृत्य नाटिका आदि का मंचन किया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए ज्ञान वर्धक कार्यक्रम जैसे की विज्ञान एक चमत्कार ,जीवन रक्षक कौशल, व्यायाम आदि का आयोजन किया गया ,जिसमें लगभग 200 छात्रों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम एवं उप प्रधानाचार्य ब्रदर टी टी मैथ्यू ने किया।
यह कार्यक्रम श्रीमती बिंदु पिल्लई (समन्वयक) एवं श्रीमती नीना दास ( समन्वयक) के दिशा निर्देश में किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
Post Comment
No comments