3 यू.पी. नेवल यूनिट एनसीसी लखनऊ में आयोजित हुआ 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र वितरण समारोह।
HTN Live
लखनऊ, 09 जुलाई 2024 : आज 3 यू.पी. नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ में 09 जुलाई 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेटों को 'बी' और 'सी' प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर यूनिट के कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला, पी आई स्टाफ और कैडेटों के मौजूद रहा।
समारोह में मुख्य वक्ता कमांडर गौरव शुक्ला ने कैडेटों को उनके कर्तव्यों और भविष्य की चुनौतियों के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि ये प्रमाण पत्र केवल उनके प्रशिक्षण और समर्पण का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि देश की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण हैं। उन्होंने कैडेटों को एक प्रेरक व्याख्यान भी दिया, जिसमें उन्हें अपने करियर के लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समय प्रबंधन पर बहुमूल्य जानकारी दी ।
पीआई स्टाफ ने भी अपने अनुभव साझा किए और कैडेटों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया, जिसमें कैडेटों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। इस समारोह ने सभी उपस्थित लोगों के मन में देशभक्ति और सेवा भाव का संचार किया। इस कार्यक्रम में शिया पी जी कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, केकेवी कालेज, और नेता जी सुभाष चंद्र बोस हायर ऐजुकेशन कालेज के कैडेट उपस्थित रहे।
Post Comment
No comments