एनयूजे की अगुवाई में पत्रकारों संग शिया कालेज एन सी सी कैडेट व एन एस एस के स्वयं सेवकों ने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया है
HTN Live
लखनऊ, 8 मई, 2024 / लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 में समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ के पत्रकारों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर एक नया इतिहास रच दिया। नगर निगम लखनऊ के सहयोग से एनयूजे की अगुवाई में इस रैली का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम गेट पर लखनऊ के सीडीओ अजय जैन एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का समापन जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर हुआ, जहां दोनों अधिकारियों ने उप निदेशक सूचना मधु तांबे के साथ सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
एनयूजे की अगुवाई में पत्रकारों संग शिया कालेज एन सी सी कैडेट व एन एस एस के स्वयं सेवकों ने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया है।
लखनऊ लोकसभा के चुनाव में मत प्रतिशत बढने के लिए आपने मोहल्ले के मतदाताओं वोटर पर्ची को घरों तक पहुचाने मतदान केंद्र तक पहुँचने में हर तरह से मदद करने में योगदान करेगा
लोकतंत्र के महापर्व में देश में लखनऊ के पत्रकारों ने मतदाता जागरूकता रैली जैसे अभिनव प्रयास किया। एनयूजे, उत्तर प्रदेश के संरक्षक प्रमोद गोस्वामी, के बक्श सिंह, सुरेंद्र कुमार दुबे एवं अजय कुमार के मार्गदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान के नेतृत्व में बुधवार शाम को भव्य रैली निकली। रैली का संचालन लखनऊ जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य, महामंत्री पद्माकर पांडेय एवं कोषाध्यक्ष अनुपम पांडेय ने किया। इस दौरान लखनऊ के उपाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मीनाक्षी वर्मा, उपाध्यक्ष संगीता सिंह, अरुण शर्मा टीटू, मंत्री नागेंद्र सिंह, संगठन मंत्री अश्विनी जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, धीरेन्द्र मिश्र, सदस्य रूपेंद्र उपाध्याय, डॉ.राजेश वर्मा, मोहन वर्मा, क्षितिज भारद्वाज आदि मौजूद रहे। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री रामअचल, उपाध्यक्ष शमील अखलाक, संगठन मंत्री अर्जुन यादव, शत्रोहन लाल, यश गुप्ता, रेखा यादव आदि कर्मचारी नेताओं की मौजूदगी रही। टेम्पो-टैक्सी एवं ऑटो-रिक्शा संयुक्त मोर्चा, लखनऊ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम ने हौसला बढ़ाया
प्रदेश मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता डॉ.अतुल मोहन सिंह ने बताया कि पत्रकारों की ओर से मतदान जागरूकता के लिए किया जाने वाला यह प्रथम प्रयास है। इस दौरान हमराह एक्स एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं कैडेट सहभागी बने। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल,अमिताभ श्रीवास्तव,सुमित पटेल, राजेश कुमार, उपेंद्र प्रताप, पवन बंसल, संदीप, वेद पथ एजुकेशनल सर्विसेज, एलएलपी ग्रुप की तरफ से डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव, डायरेक्टर सचिन मेहरोत्रा, एमडी वीरेन्द्र पाठक, क्लेस्टर हेड ललित कुमार कश्यप, डिस्ट्रिक्ट हेड अनूप राजपूत, राजेश मौर्या, जसवंत, अनिल कुमार शर्मा, अखिलेश मयंक, डॉ.एसके द्विवेदी गोपाल, डा राजेश वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, संतोष पटवा, विवेक शुक्ल आदि मौजूद रहे।
No comments