Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में शिक्षकों व कर्मचारियों ने लखनऊ में भरी हुंकार

                            HTN Live


पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में उच्च शिक्षा के शिक्षकों की एक बैठक लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार में हुई। जिसको राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ई० हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन यादव, उ० प्र० विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डा विरेन्द्र सिंह चौहान, महामंत्री प्रो प्रदीप सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री डॉ०नन्द लाल ने सम्बोधित किया।
संचालन फुपुक्टा के कार्यालय मंत्री मनीष हिंदवी ने किया। 
डॉ० श्रवण गुप्त ने आये हुए लोगों का स्वागत किया एवं डॉ० अमित कुमार राय ने बैठक में शामिल सभी लोगों का आभार प्रकट किया। 
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पुरानी पेंशन को अनिवार्य बताया और इसे लागू करने की सरकार से मांग की।
फुपुक्टा अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया कि उच्च शिक्षा के भी शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में 10 अगस्त को दिल्ली में होने वाली महारैली में भाग लेंगे। 
फुपुक्टा महामंत्री प्रदीप सिंह ने बताया कि पूरब से लेकर पश्चिम तक सभी राज्य विश्वविद्यालयों में बैठक आयोजित की जा चुकी है,हर विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महारैली में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। 

मुख्य अतिथि हरिकिशोर तिवारी जी ने आन्दोलन के सिलसिलेवार चरणों को बताया। उन्होंने कहा कि 5 लाख शिक्षक एवं कर्मचारी दिल्ली की महारैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन किसी भी तरह से सरकार पर भार नहीं है।
महामंत्री शिवबरन यादव जी ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी एकजुट हैं अब बिना पुरानी पेंशन बहाल कराए हम रूकने वाले नहीं हैं।
     कार्यक्रम में लुआक्टा उपाध्यक्ष प्रो सिद्दार्थ सिंह, शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि डा जय सिंह, संयुक्त सचिव डा मुकेश मिश्रा, डा एम के शुक्ला, डा राजीव शुक्ला, डा बृजेश श्रीवास्तव, डा प्रदीप शर्मा,डा दीप किशोर, डा शशिकांत, डा सलोनी, डा सत्या, डा सुमन, डा रवि सिंह, डा के सी दुबे, डा राकेश पाठक, डा संतोष यादव, प्रो रमेश यादव, प्रो बी बी यादव, डा नफीस, डा अंजली गुलाटी, डा शालिनी साहनी, डा शिल्पी चौधरी, डा रमा मिश्रा, डा सौरभ मिश्रा, डा रंजीता राय, शशांक सिंह,अनूप सिंह,अभिषेक कुमार,राज कमल गुप्ता,दिनेश मौर्य, डॉ अली मेंहदी, डा रोबिन वर्मा, डा आलोक यादव, डा अमिता यादव,सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments