यातायात पुलिस उपायुक्त लखनऊ के निर्देश पर ICICI FOUNDATION, SKILL के ट्रेनी स्टाफ को यातायात संबंधी नियम
HTN Live
आज दिनांक 30/06/2023 को यातायात पुलिस उपायुक्त लखनऊ के निर्देश पर यातायात निरीक्षक कपूरथला श्री राधेश्याम सिंह जी ने ICICI FOUNDATION, SKILL के ट्रेनी स्टाफ को ट्रेनिंग के अंतिम दिन यातायात संबंधी नियम व रूल्स की जानकारियां देते हुए बताया कि
वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान ,निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन, ओवरटेक से बनाएँ दूरी ,नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल ,सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी , सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न, अपनी लेन में चलाएँ वाहन ,गति पर रखें नियंत्रण एवं एवं उत्कृष्ट ट्रेनी को प्रोत्साहन हेतु सर्टिफिकेट भी दिया गया।
जिसमें ट्रेनर के रूप मे हीरो ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से सुमित मिश्रा उपस्थित थे और बताया कि हर स्थिति में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं, कभी भी नशे में वाहन न चलाएं, मुड़ते समय संकेतक लाइट का उपयोग जरूर करें। सड़क पर स्टंट न करें और गलत दिशा में वाहन कदापि न चलाएं। सड़क पर अपने बांये तरफ वाहन चलाएं और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने दे
इस ट्रेनिंग मे लगभग 60 ट्रेनी स्टाफ को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई!अंत मे कार्यशाला का समापन आईसीआईसीआई ट्रेनी अधिकारी श्रीमती शिल्पी अधिकारी ने धन्यवाद देकर किया!
No comments