अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया
HTN Live
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर एन सी सी, एन एस एस , रेंजर सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ प्राध्यापक कर्मचारी एवम अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। योग दिवस की मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानन्द वार्ड की पार्षद श्रीमती नूपुर शंखधर ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि योग हमारे देश की अमूल्य बिरासत है आज सारे संसार ने इसके महत्व को स्वीकारा है। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुये मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के समन्वयक डाक्टर अरविंद डाक्टर उषा मिश्र डाक्टर प्रतिमा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । योग आचार्य के रूप में डाक्टर पुष्पा यादव ने योग क्रियाओं का संचालन किया।
No comments