5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा आयोजित नौवें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कराया गया योग
HTN Live
5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा नौवें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे लामार्टिनियर कालेज के प्रांगण मे कार्यवाहक कमान अधिकारी मेजर पी सुरेखा राव के दिशा निर्देशन मे दिनाकं 21 जून 2023 को योग दिवस का आयोजन ”हर आंगन योग“ एवं ”वसुधैव कुटुम्बकम“ नारे के प्रोत्साहन के साथ किया गया जिसमे कैडैटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, साथ ही योग मे इस यूनिट के एडजुटेन्ट जूनियर वारंट आफिसर एस एस यादव एवं एनसीसी अधिकारीे गण, पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ गण की भी सक्रिय सहभागिता रही।
लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान मे तथा उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन मे योग दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, ग्रुप कमान्डर के साथ 170 कैडेटस, पीआई स्टाफ, एएनओ, सिविल स्टाफ तथा एनसीसी एल्यूमिनाई मौजूद रहे।
Post Comment
No comments