राष्ट्रीय सेवा योजना शिया कालेज के विशेष कैंप के पांचवा दिन चला जागरूकता अभियान
HTN Live
आज दिनांक 25 मार्च 2023 दिन शनिवार एनएसएस शिया पीजी कॉलेज के विशेष कैंप का पांचवा दिन था
आज दिन के प्रथम भाग में महिलाओं में हो रही घातक बीमारी सर्वाइकल कैंसर के लिए आम जन मानस जागरुक करने के लिए एक व्याख्यान हुआ साथ ही जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया ।
दिन के मध्य भाग में भोजन के उपरांत वृक्ष लगाओ और जीवन बचाओ पर एक व्याख्यान हुआ जिसमें वृक्षों की इंसानी जीवन में क्या महत्व है उस पर विचार व्यक्त किए गए साथ ही वृक्षारोपण से संबंधित एक जागरूकता रैली भी निकाली गई ।
शाम के वक्त दिन के तृतीय भाग में विधिक जागरूकता पर डॉ वहीद आलम असिस्टेंट प्रोफेसर विधि संकाय एवं प्रभारी एनएसएस शिया पीजी कॉलेज द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य विषय रहे एफ आई आर से संबंधित कानून एवं गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकार संबंधी कानून साथ ही संविधान के अनुच्छेद 32 और 226 ।
एनएसएस *स्वयंसेवकों* ने कैंप के आसपास के मोहल्ले में सफाई अभियान भी चलाया और क्षेत्रीय निवासियों को सफाई के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर कैंप के सभी कार्यक्रम में प्रभारी, डॉ वहीद आलम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मो अली, डॉ नगीना बानो एवं एनएसएस खेलकूद सहायक श्री अजीत सिंह उपस्थित रहे।
No comments