राष्ट्रीय सेवा योजना शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज में घर पडे बेकार वस्तुओं को सदपयोग करना सिखाया गया
HTN Live
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तृतीय दिवस की रिपोर्ट
आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज में एनएसएस छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास से शिविर का प्रारंभ हुआ।
प्रथम सत्र में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीतांजलि सिंह के द्वारा एनीमिया के लक्षण व उससे बचाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया गया उन्होंने छात्राओं को दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक हरी सब्जियों व मौसमी फल का सेवन का परामर्श दिया तथा साथ ही साथ बैलेंस डाइट के बारे में बताया गया ।
तत्पश्चात छात्राओं द्वारा इससे संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए और उनका समाधान डॉ गीतांजलि द्वारा किया गया।
शिविर में भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में मंजू प्रकाश द्वारा ग्लास पेंटिंग, फ्लावर पॉट एवं वेस्ट मेटेरियल से घर के लिए उपयोगी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें एनएसएस की सभी छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक अभिरुचि प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजुम इस्लाम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीता राय, डॉक्टर बंदना जायसवाल, श्रीमती नीतू शुक्ला उपस्थित रहीं । एराष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तृतीय दिवस का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
No comments