Breaking News

श्री गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में सड़क सुरक्षा व मानसिक स्वास्थ्य का आयोजन

                            HTN Live
  आज दिनांक 31 जनवरी 2023 से 6 फरवरी 2023 तक श्री गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के  विशेष शिविर में सड़क सुरक्षा व मानसिक स्वास्थ्य का आयोजन
इस रैली का शुभारंभ DCP traffic रईस अख्तर जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग जी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
 इस रैली में श्री नीरज सिंह (ट्राफिक वार्डन), SHO श्री बृजेश कुमार द्विवेदी, SI सुनील कुमार, विजय कुमार यादव( नाका थाना, लखनऊ), श्री सुमित मिश्रा (मैनेजर ट्राफिक पार्क), श्री पंकज शर्मा (मैनेजर ट्राफिक पार्क) साथ रहे। मारुति ड्राइविंग स्कूल के सेफ्टी कोर्डिनेटर सैयद एहतेशाम जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
    यह रैली प्रातः 9 बजे महाविद्यालय के प्रांगण से बासमंडी चौराहे से नाका हिंडोला, नहरिया, चारबाग होते हुए महाविद्यालय में वापिस आकर संपन्न हुई। इस रैली से पहले महाविद्यालय में NSS के विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती का माल्यार्पण करके किया तथा उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न  नियमो, धाराओं के बारे में बताया। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ कुमुद पांडे और डॉ शालिनी श्रीवास्तव व सड़क सुरक्षा क्लब  के सभी सदस्यों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियो (डॉ रंजीत कौर, डॉ पूजा सिंह, डॉ कीर्ति पटेल व डॉ दिव्या प्रजापति) 300 छात्राओं एवं महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं की उपस्थिति में रैली संपन्न हुई।

No comments