Breaking News

शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज की एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने विशेष शिविर में मिक्स आर्ट के गुर सिखा

                            HTN Live
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में  आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज की एनएसएस स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में योगाभ्यास से शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ गया।
तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा एनएसएस  लक्ष्य गीत का गायन हुआ। प्रथम सत्र में ही श्रीमती मंजू प्रकाश के द्वारा स्वयं सेविकाओं को जींस पेंटिंग, मिक्स मीडिया आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक अपनी रुचि प्रदर्शित की गई । 
जींस, प्लाजो पर पेंटिंग की गई और फोटो फ्रेम भी स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजुम इस्लाम, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीता राय , महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती रमा मिश्रा उपस्थित रहीं।
शिविर में भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में डॉ वंदना जायसवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा स्वयं सेविकाओं के समक्ष महिला सुरक्षा संबंधी कानून पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया इस विषय पर छात्राओं द्वारा कतिपय प्रश्न भी पूछे गए जिसका डॉ वंदना जायसवाल द्वारा उत्तर दिया गया। शिविर के द्वितीय दिवस का समापन राष्ट्रगान एवं हम होंगे कामयाब गीत से किया गया।

No comments