अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कालेज में G-20 सम्मेलन" के अंतर्गत *पोस्टर, स्लोगन, निबंध, क्विज़ एवं ग़ज़ल प्रतियोगिता का आयोजन
HTN Live
आज दिनांक 31.01.2023 को अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज,लालबाग, लखनऊ में प्रातः 10:00 बजे *"G-20 सम्मेलन"* के अंतर्गत *पोस्टर, स्लोगन, निबंध, क्विज़ एवं ग़ज़ल प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया।
"G-20 सम्मेलन" का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य *डॉ अब्दुल क़य्यूम* द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य *डॉ हम्माद अनीस नगरामी* जी उपस्थित थे। साथ ही महाविद्यालय परिवार के समस्त सम्मानित शिक्षकगण भी उपस्थित थेजिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के सहप्राचार्य डॉ मोहम्मद साजिद, वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ दिलशाद अहमद अंसारी, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अफाक अफरोज़, जंतु विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मुजफ्फर अतिकी़, राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मनीष तोडरिया, भौतिकी विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ इंदु वर्मा एवं उर्दू विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ यासिर जमाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में *"मतदाता जागरूकता अभियान"* से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसे विभिन्न प्रकार के पोस्टरों, स्लोगनों एवं मॉडल्स द्वारा सुसज्जित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल क़य्यूम, सह प्राचार्य डॉ मोहम्मद साजिद, मुख्य अतिथि डॉ हम्माद अनीस नगरामी एवं सभी उपस्थित सम्मानित शिक्षकगण ने इस प्रदर्शनी का सर्वेक्षण किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता से हुआ, तत्पश्चात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में क्विज़ एवं ग़ज़ल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। डॉ मोहम्मद साजिद, डॉ दिलशाद अहमद अंसारी, अफाक़ अफरोज़, डॉ मनीष तोडरिया एवं डॉ यासिर जमाल द्वारा पोस्टरों, स्लोगनों एवं निबंधों का आकलन किया गया और विजयी छात्र-छात्राओं का नाम मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा घोषित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में आफरीन अली प्रथम तथा आमना खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, स्लोगन प्रतियोगिता में दानिया सिराज ने प्रथम तथा बुशरा खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, निबंध प्रतियोगिता में प्रदीप यादव ने प्रथम तथा हर्षित दूबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, ग़ज़ल प्रतियोगिता में मोहम्मद सलमान ज़फर ने प्रथम स्थान तथा सानिया फसाहत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज़ प्रतियोगिता में 7 टीमों में से टीम ए विजई रही जिसमें हर्षित दूबे, प्रदीप यादव एवं मोहम्मद आलम ने प्रतिभाग किया तथा टीम डी द्वितीय स्थान पर रही जिसमें निदा कुरैशी, राहिला एवं सायमा अफसर ने प्रतिभाग किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि, प्राचार्य, सह प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगणों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ हम्माद अनीस नगरामी जी ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ अब्दुल क़य्यूम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी *जे़बा क़िदवाई द्वारा किया गया।
No comments