शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजन
HTN Live
आज दिनांक 29 जनवरी, 2023 को शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ हुआ ।
शिविर में सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने योगाभ्यास किया, इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। शिविर में स्वयं सेविकाओं के पांच समूह बनाए गए जिन्हें कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रंजीता राय द्वारा इस सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जाने के उद्देश्य से परिचित कराया गया ।इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफ़ेसर अंजुम इस्लाम , पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ रागिनी श्रीवास्तव एवं डॉ अनामिका मोर्या भी उपस्थित रहीं ।
शिविर के प्रथम सत्र में *प्रथम पग सामाजिक स्वावलंबन सेवा संस्थान* से आईं श्रीमती मंजू प्रकाश ने स्वयं सेवीकाओ को स्टैंसिल्स टाइन डाई की कला का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए इस कला को सीखा।
छात्राओं ने चुन्नी, टी-शर्ट, रूमाल आदि पर पेंटिंग किया।
भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र में श्रीमती मंजू प्रकाश के द्वारा छात्राओं को ग्रुप बनाकर छोटी-छोटी बचत से स्वरोजगार करने के संबंध में अवगत कराया जिससे छात्राएं स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें। सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीता राय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान से हुआ।
No comments