नेता जी सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय में बालिका सुरक्षा: : सम्मान एवं स्वालंबन बिषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ
HTN Live
आज दिनांक 24/01/2023 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में बालिका सुरक्षा दिवस के अवसर समाजशास्त्र विभाग तथा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमे नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज की समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर सत्या मिश्रा जी बालिका सुरक्षा : सम्मान एवम् स्वालंबन" शीर्षक अपने विचार छात्राओं के सामने साझा किए साथ ही छात्राओं ने अपनी कुछ समस्याओं को भी साझा किए ।
इसके साथ स्लोगन एवम पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम ममता वर्मा( एम ए द्वितीय वर्ष) , द्वितीय ज्योति शिखा शुक्ला (एम ए द्वितीय वर्ष) तृतीय सत्या उपाध्याय (एम ए प्रथम वर्ष)
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पलक श्रीवास्तव,( एम ए प्रथम वर्ष) द्वितीय ममता कश्यप (एम ए प्रथम वर्ष) तृतीय प्रभा( बी ए तृतीय वर्ष) सांत्वना पुरस्कार सिरीन बानो ( एम ए प्रथम वर्ष) इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवम समाजशास्त्र प्रभारी डॉक्टर विनीता लाल, डॉक्टर विशाखा कमल ,तथा महाविद्यालय की अन्य शिक्षक
Post Comment
No comments