Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पी जी में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

                               HTN Live
आज दिनांक 12 जनवरी 2023, दिन गुरुवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पीजी कॉलेज ने आज विधि संकाय स्थित मूट कोर्ट में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जो राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जानी  जाती है, पर एक, एक दिवासीय संगोष्ठी का आयोजन कर बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  
इस संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम ने  युवा दिवस के उद्देश व विवेकानंद जी के जीवन से क्या सबक लेना चाहिए, के बारे में बताया साथ ही कहा कि युवाओं पर देश के प्रति जिम्मेदारी और भागीदारी ज्यादा है उन्हे अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर विधि संकाय के प्राचार्य/इंचार्ज डॉ एस सादिक हुसैन आबिदी जी ने अपनी उदघोष में कहा की हर युवा पीढ़ी देश का आधार है उसे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एक सच्चे नागरिक के रूप में देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
इस संगोष्ठी में प्रो एस एम हसनैन, निदेशक गर्ल्स सेक्शन ( लॉ) ने अपनी बात में कहा की स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं के लिए शिक्षा को बहुत जरूरी बताया था क्योंकि स्वामी जी ने शिक्षा के दम पर अर्जित ज्ञान के आधार पर ही शिकागो में अपने भाषण से सबको हतप्रभ कर दिया था, आज का दिन युवाओं के लिए उनसे सबक लेने का दिन है 
संगोष्ठी का समापन डॉ आलोक यादव कार्यक्रम अधिकारी, यूनिट 2, एनएसएस के धन्यवाद उदघोष से हुआ। 
संगोष्ठी में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार रखे जिनके नाम निम्न प्रकार हैं
मो अनस, सरदार इंद्रजीत सिंह और बुशरा खान। 
संगोष्ठी का संचालन श्री अजीत सिंह एनएसएस व खेलकूद सहायक ने किया। 
इस अवसर पर निम्न शिक्षक गण उपस्थित रहे... डॉ मो अली, कार्यक्रम अधिकारी, यूनिट 3, एनएसएस 
डॉ एस मोहसिन रज़ा, डॉ अजयवीर, डॉ नुजहत हुसैन, डॉ पी के गर्ग, डॉ छत्रपाल, डॉ कमलजीत मणि मिश्रा, डॉ नूरीन जैदी, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ मुनेंद्र सिंह एवं एनएसएस के तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments