Breaking News

शिया महाविद्यालय में खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट में के के सी ने विद्यंत हिन्दू कालेज हराकर खिताब पर कब्जा किया

                      HTN Live

शिया महाविद्यालय में खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट   का समापन



खेल तो बहुत होते हैं लेकिन खिलाड़ी अपने खेल से सबके जे़हन में बस जाता है - मौलाना यासूब अब्बास

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत ज़रूरी - अतहर सगीर तूरज़ जै़दी

खेल एक तपस्या की तरह, जीतने हारने वाली टीमों को भविष्य में बेहतरी के लिए करना चाहिए आत्ममंथन - सरदार परविंदर सिंह


लखनऊ 11.01.2023।  तीन दिवसीय खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन माननीय अतहर सग़ीर तूरज़ जै़दी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरदार परविंदर सिंह, सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश थे।    



अपने सम्बोधन भाषण में मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी आसमान से नहीं आता, सब यही सीखतें है। दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी सबने यही अपना पसीना बहाकर सीखा है, चाहे वो सै0 किरमानी हो, सुनील गावस्कर हो या सचिन। ये सभी इस मुल्क की सम्पत्ति है। बच्चो को समझाते हुए उन्होंने बताया कि आज के दौर में आपके अभिभावकों ने आपको पढ़ने से लेकर खेलने तक के तमाम साजो-सामान की सुविधा मुहैया कराई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सै0 किरमानी का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से अभावों में उन्होने लाखौरी ईंटों को दस्तानों की जगह इस्तेमाल कर विकेट कीपिंग सीखी और विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा बनें। ठीक उसी लगन से आपको भी खेलना है और अपने आप को मेहनत की भठ्ठी में तपाकर सोने की तरह खरा बनना है। आप सभी को किसी एक खेल में निपुणता हासिल करनी चाहिए। खेल तो बहुत होते हैं लेकिन खिलाड़ी अपने खेल से सबके जे़हन में बस जाता है।

फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन माननीय अतहर सगीर तूरज़ जै़दी ने कालेज को नैक में ‘ए’ ग्रेड पाने के लिए मौलाना यासूब अब्बास को मुबारकबाद देते हुये बताया कि मैंने स्कूल से लेकर काॅलेज तक सफ़र यहीं तय किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत ज़रूरी हैं। किसी एक खेल में दक्षता प्राप्त कर उसे सीढ़ी बनाकर अपने संस्थान, शहर, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करना चाहिए। आज आप काॅलेज की टीम से खेल रहे हैं, कल रणजी खेलेंगे और आगे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि आप सब मेरे सामने युवा है, अगर आप खेलों में चमकते हैं, तो आप नशे सू दर रहते हैं और समाज को जोड़ने का काम करते है। खेल एक तपस्या की तरह है और जीतने, हारने वाली टीमों को भविष्य में बेहतरी के लिए आत्ममंथन करना चाहिए, कि वो जीतें है तो क्यों जीते हैं और हारें है तो क्यों हारे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्था होनी चाहिए, भले ही हार और जीत से आपके बीच मतभेद हों, लेकिन मनभेद नही होना चाहिए।

खेल निदेशक, डाॅ0 कुँवर जय सिंह ने बताया कि आज सुबह दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ विश्वविद्यालय ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन जोडे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री जय नारायन मिश्रा पी0 जी0 कालेज ने 13 ओवरों में 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
 
फाइनल मैच श्री जय नारायन मिश्रा पी0जी0 कालेज व विद्यांत पी0 जी0 काॅलेज के बीच में खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय विद्यांत पी0 जी0 काॅलेज ने किया। 19.6 ओवर में सभी विकेट खोकर पूरी टीम 108 रन पर आल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री जय नारायन मिश्रा पी0जी0 कालेज ने 14.1 ओवर में 110 रन बना लिए और खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर क्रिकेट टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता का खि़ताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कितुराज सिंह को मैन आॅफ द मैच व बेस्ट बाॅलर का खि़ताब दिया गया, जबकि विद्यांत पी0जी0 काॅलेज के बेहतरनी प्रदर्शन के लिए आर्यन को मैन आॅफ द मैच दिया गया, जबकि पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने के लिए शिया पी0जी0 कालेज के महमूद खान को दिया गया।

शिया महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो0 एस0 शबीहे रज़ा बाक़री ने आये हुऐ अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर निदेशक आईक्यूएसी डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, वित्त अधिकारी डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज़ अब्बास, निदेशक एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, प्रो0 बी0बी0 श्रीवास्तव, प्रो0 ज़माल हैदर जै़दी, प्रो0 शुजात हुसैन, प्रो0 शबी रज़ा, जेएनपीजी कालेज के डाॅ0 अभिषेक सिंह, विद्यांत हिन्दू पी0जी0 कालेज से प्रो0 रमेश यादव, कालीचरण कालेज से डाॅ0 मुकेश कुमार मिश्रा व डाॅ0 अरूण कुमार यादव, डाॅ0 एम0 के0 शुक्ला, डाॅ0 तनवीर हसन, प्रो0 आग़ा परवेज़ मस़ीह, डाॅ0 रज़ा शब्बीर, डाॅ0 नुज़हत हुसैन, डाॅ0 अरमान तक़वी, डाॅ0 अमित राय, डाॅ0 मुनेन्द्र सिंह, डाॅ0 मोहम्मद अली, डाॅ0 राॅबिन वर्मा, डाॅ0 अली मेंहदी जै़दी, खेलकूद सहायक श्री अजीत सिंह सहित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

No comments