Breaking News

पीएनबी ने आईबीए टेक्नोलाजी कांफ्रेंस, एक्सपो एवं अवार्ड्स में दो पुरस्कार प्राप्त किए

                              HTN Live

बैंक को बेस्ट फिनटेक कोलैबोरेशन श्रेणी व बेस्ट एआई एवं  एमएल का पुरस्कार मिला
 
6 दिसंबर , 2022:  सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक ने 18 वीं वार्षिक बैंकिंग टेक्नो लाजी कांफ्रेस, एक्सपो एवं अवार्ड्स  2022 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं। “बैंकिंग में डिजिटल और एनालिटिक्स का भविष्य”थीम पर आयोजित कांफ्रेस में पीएनबी को बेस्ट फिनटेक कोलैबोरेशन के लिए रनर अप का अवार्ड प्राप्त हुआ  जबकि बेस्ट एआई एवं एमएल बैंक के लिए विशेष अवार्ड दिया गया।
यह अवार्ड पंजाब नैशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल और श्री हेमंत वर्मा (सीजीएम, आईटी) ने मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार चौधरी (कार्यपालक निदेशक, आरबीआई) श्री सुनील मेहता (मुख्य कार्यपालक , आईबीए)  श्री गोपाल मुरली भगत (उप मुख्य कार्यपालक, आईबीए) की उपस्थिति में प्राप्त किया।
इस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रदाताओं को आकर्षित करने के साथ ही उत्कृष्ट नवोन्मेषी उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले बैंकों को सम्मानित कर मान्यता प्रदान किया जाता है। यह देश के बैंकों को बैंकिंग तकनीक में नवीनतम अविष्कारों की जानकारी प्राप्त करने का प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराता है।

No comments