स्व० पंचानन राय पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं महामंत्री उ०प्र०मा०शिक्षक संघ की 80वीं जंयती मनाई गई।
HTN Live
आज 28 नवम्बर को गांधी भवन कैसरबाग में पंचानन राय फैंस एसोसिएशन द्वारा स्व० पंचानन राय पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं महामंत्री उ०प्र०मा०शिक्षक संघ की 80वीं जंयती मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० महेंद्र नाथ राय ने कहा कि पंचानन राय ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व वेतन सुरक्षा के लिए हमेशा लड़ते रहते थें। उन्होंने कहा कि भले ही आज संगठन कमजोर हो गया है लेकिन पंचानन राय ने ऐसा शिक्षकों को एकजुट किया कि उस माध्यमिक शिक्षक संघ के रहते कोई भी शिक्षकों की सेवा से खिलवाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि चाहे वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या हो या पुरानी पेंशन की वह सब शिक्षकों की एकता द्वारा ही पाया जा सकता है और उसके लिए हमें पंचानन राय द्वारा बताए गए रास्ते पर चल कर बड़े आन्दोलन के लिए तैयार होना होगा। डॉ० हरेंद्र राय ने पंचानन राय के कई संस्मरणों को सुनाया, उनके द्वारा किए गए आन्दोलनों को लोगों को बताया तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।। फुपुक्टा पदाधिकारी डॉ० मनीष हिंदवी जी ने कहा कि पंचानन राय जी ने जिस तरह शिक्षक महासंघ बना कर पंचम वेतन की लड़ाई लड़ी उसी तरह आज पुरानी पेंशन के लिए भी महासंघ बना कर लड़ाई लड़नी होगी।। तेज नारायण पाण्डेय ने शिक्षक संगठनों को एकजुट होकर नये शिक्षक साथियों के लिए लड़ने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र त्रिपाठी जी ने पंचानन राय जी के साथ बिताए गए पलो को याद किया।। ज़ैद अहमद फारूकी जी ने स्व० पंचानन राय जी का चित्र विधानसभा एवं विधानपरिषद की गैलरी में लगवाने की मांग की। इसके साथ ही भारत सरकार से उनके चित्र का डाकटिकट जारी करने की मांग की।
डॉ०श्रवण गुप्ता, विनोद मिश्रा, श्रीनिवास राय पूर्व प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।। कार्यक्रम का संचालन मा० शिक्षक संघ के मण्डलीयमंत्री सुशील पांडेय जी ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों एवं आम लोगों ने अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।। कार्यक्रम के संयोजक डॉ०अमित कुमार राय ने सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया और पंचानन राय फैंस एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया।।
द्
No comments